Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 3 दिन के चुनावी दौरे पर गुजरात पहुंचे राहुल गांधी, द्वारकाधीश मंदिर में की पूजा-अर्चना

3 दिन के चुनावी दौरे पर गुजरात पहुंचे राहुल गांधी, द्वारकाधीश मंदिर में की पूजा-अर्चना

दौरे की शुरुआत में राहुल गांधी आज द्वारका मंदिर में पूजा करेंगे उसके बाद द्वारका में एक रोड शो करेंगे. बता दें कि इस साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राहुल इन्हीं चुनावों के मद्देनजर आज से गुजरात में चुनाव प्रचार आरंभ करेंगे.

Rahul Gandhi, Road Show, Dwarka
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2017 03:33:24 IST
अहमदाबाद : कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिन के गुजरात दौरे पर द्वारका पहुंच गए हैं. जहां राहुल ने सबसे पहले द्वारकाधीश मंदिर जाकर भगवान के दर्शन किए. राहुल का ये दौरा पूरी तरह से चुनावी दौरा रहेगा. दौरे की शुरुआत में राहुल गांधी आज द्वारका मंदिर में पूजा करेंगे उसके बाद द्वारका में एक रोड शो करेंगे. बता दें कि इस साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राहुल इन्हीं चुनावों के मद्देनजर आज से गुजरात में चुनाव प्रचार आरंभ करेंगे. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चार चरणों में पूरे गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे. पहले चरण में राहुल सौराष्ट्र इलाके के 5 राज्यों (द्वारका, जामनगर, मोरबी, सुरेंद्र नगर और राजकोट) में चुनाव प्रचार करेंगे. तीन दिन के दौरे पर राहुल 450 किमी की दूरी बस से तय करेंगे.
 
राहुल गांधी दौरे के पहले दिन द्वारका और जामनगर का दौरा करेंगे.  10.30 बजे राहुल मीठापुर पहुंचेगे. 11.30 बजे तक राहुल द्वारका मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद दोपहर में राहुल पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले. शाम को राहुल किसानों के साथ वार्ता करेंगे उसके बाद मछुआरों से राहुल मुलाकात करेंगे. शाम 7 बजे राहुल जामनगर के चांदी बाजार में व्यापारियों से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी जामनगर के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. राहुल गांधी जामनगर के चांदी बाजार में व्यापारियों से मुलाकात कर जीएसटी से हो रही परेशानियों पर बात करेंगे. मंगलवार को राहुल राजकोट में विविध वर्ग के लोगों से मिलेंगे तथा किसानों की समस्याओं को सुनेंगे. कागवड गांव में लेउवा पटेलों की कुलदेवी मां खोडल के दर्शन करने जाएंगे तथा बुधवार को सुरेंद्रनगर व आसपास के गांवों में लोगों से मिलेंगे.
 
इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी रोड शो, जनसंवाद और किसानों से मुलाकात करेंगे. गोहिल ने बताया कि पार्टी उपाध्यक्ष इसके बाद जामनगर शहर जाएंगे जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे. 26 सितंबर को वह धरोल और टंकारा शहरों से होते हुए राजकोट पहुंचेंगे. राजकोट में वह व्यवसायियों और उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे. पहले जोन सौराष्ट्र और कच्छ, दूसरी उत्तरी गुजरात, तीसरी दक्षिणी गुजरात और चौथी मध्य गुजरात है. गुजरात के पार्टी जनरल सेक्रेटरी अशोक गहलोत ने बताया कि 18 सितंबर को अहदाबाद में बैठक की जाएगी, जिसके बाद ही प्रचार के लिए रूट तय किए जाएंगे.

 

Tags