Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अभी नई पार्टी बनाने का कोई इरादा नहीं : मुलायम सिंह यादव

अभी नई पार्टी बनाने का कोई इरादा नहीं : मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा नई पार्टी बनाने से इंकार किया है.

Samajwadi Party, Mulayam Singh, Akhilesh Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2017 04:28:36 IST
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा नई पार्टी बनाने से इंकार किया है. पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वह एक नई पार्टी बनाने जा रहे हैं जिसका नाम अखिल समाजवादी पार्टी हो सकता है. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में लड़कियों पर लाठियां बरसाईं जा रही हैं. वहीं नई पार्टी बनाने की तमाम अटकलों को खारिज करते हुए मुलायम ने कहा कि अभी उनका नई पार्टी बनाने का कोई विचार नहीं है. अखिलेश यादव से जुड़े सवाल पर मुलायम सिंह ने कहा कि मेरा आशीर्वाद अखिलेश के साथ है लेकिन मैं उनके फैसले से सहमत नहीं हूं.
 
इन दिनों BHU में बवाल मचा हुआ है ऐसे में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि बीएचयू में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं.  केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने तीन साल में कोई वादा पूरा नहीं किया है, पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले एक साल से यादव परिवार में आपसी लड़ाई जारी है, इस साल जनवरी में अखिलेश यादव ने इनरजेंसी राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाकर पार्टी की कमान अपने हाथ में ले ली थी. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि मुलायम सिंह के छोटे भाई शिवपाल यादव पिछले काफी समय से उनकी अगुवाई में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के गठन की बात करते रहे हैं.
सूत्रों की माने तो दोनों ही खेमों में दूरी काफी बढ़ गई है, दो दिन पहले समाजवादी पार्टी के राज्य स्तरीय सम्मेलन में भी मुलायम सिंह नहीं पहुंचे थे, ऐसे में दोनों के बीच सुलह की गुंजाइश दिखाई नहीं दे रही है. शनिवार को अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव पर निशाना साधते हुए अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि नकली समाजवादी से सावधान रहें.  बता दें कि 5 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन आगरा में होना है, इस अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. इस साल 1 जनवरी को लखनऊ में हुई पार्टी के विशेष राष्ट्रीय अधिवेशन में मुलायम सिंह को अध्यक्ष पद से हटाकर अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया था.

Tags