Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BHU मामले में ACM, SO, CO पर गिरी गाज, हिरासत में राज बब्बर-पुनिया

BHU मामले में ACM, SO, CO पर गिरी गाज, हिरासत में राज बब्बर-पुनिया

बनारस : BHU कैंपस के भीतर छात्राओं पर लाठीचार्ज के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. घटना के बाद प्रशासन ने पुलिस अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लंका पुलिस स्टेशन के स्टेशन ऑफिसर, भेलापुर के सर्किल ऑफिसर और अडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट को हटा दिया है. बता दें कि बीएचयू में शनिवार की […]

Varanasi, BHU lathicharge, Student protests, Raj babbar, PL Punia
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2017 04:35:53 IST
बनारस : BHU कैंपस के भीतर छात्राओं पर लाठीचार्ज के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. घटना के बाद प्रशासन ने पुलिस अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लंका पुलिस स्टेशन के स्टेशन ऑफिसर, भेलापुर के सर्किल ऑफिसर और अडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट को हटा दिया है. बता दें कि बीएचयू में शनिवार की रात पुलिस ने छात्राओं पर लाठीचार्ज किया था, इसके अलावा छात्राओं पर रबर की गोली और टियर गैस का इस्तेमाल किया गया गया था. वहीं पुलिस ने 1000 अज्ञात स्टूडेंट्स पर केस दर्ज किया है.
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के कमिश्नर से बीएचयू के पूरे घटनाक्रम पर रिपोर्ट मांगी है. इस बीच बीएचयू आ रहे कांग्रेस यू.पी. अध्यक्ष राज बब्बर और पीएल पुनिया समेत 25 समर्थकों सहित गिलट बाजार चौकी पर हिरासत में ले लिया है.
 
 
गिलट बाजार पर धरना दे रहे कांग्रेस सांसद और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीएल पुनिया और पूर्व विधायक अजय राय सहित कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया और उनको पुलिस लाइन ले जाया गया. शनिवार की रात बीएचयू में पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में तथा छात्रों के समर्थन में बीएचयू जा रहे राजबब्बर, पीएलपुनिया और अजय राय को पुलिस ने शिवपुर के गिलट बाजार चौकी के पास रोक दिया. कांग्रेसी नेता मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए वहीं धरने पर बैठ गए.
 
वहीं कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की छात्राओं पर लाठीचार्ज की घोर निंदा की है. राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘बी.एच.यू. में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का बीजेपी वाला रूप’. राहुल ने इस ट्वीट के साथ वह वीडियो लिंक शेयर किया जिसमें छात्राओं ने परिसर में पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें कथित रूप से पीटे जाने का आरोप लगा था.
 
पूरे बीएचयू परिसर को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है. कैंपस में 20 ट्रक पीएसी तैनात है. बीएचयू से सैकड़ों छात्र-छात्राएं घरों की ओर रवाना होने लगे हैं. बता दें कि कैंपस में एक छात्रा के साथ छेड़खानी होने के बाद बीएचयू के सुरक्षाकर्मियों पर लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं. 

Tags