Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • द्वारकाधीश मंदिर में दादी और पिता के लिखे संदेश देख भावुक हुए राहुल गांधी

द्वारकाधीश मंदिर में दादी और पिता के लिखे संदेश देख भावुक हुए राहुल गांधी

इस साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी के चलते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मिशन गुजरात पर हैं. सोमवार को वह अपने चुनावी रण का आगाज करने से पहले द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे. द्वारकाधीश के दर्शन करने के बाद मंदिर के तीर्थ पुरोहित ने उन्हें उनकी दादी और पिता के हस्ताक्षरयुक्त संदेश दिखाए.

dwarkadheesh temple, rahul gandhi, former pm indira gandhi and rajiv gandhi, signature message
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2017 09:11:03 IST
द्वारकाः इस साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी के चलते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मिशन गुजरात पर हैं. सोमवार को वह अपने चुनावी रण का आगाज करने से पहले द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे. द्वारकाधीश के दर्शन करने के बाद मंदिर के तीर्थ पुरोहित ने उन्हें उनकी दादी और पिता के हस्ताक्षरयुक्त संदेश दिखाए.
 
अपनी दादी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी के संदेश देखकर राहुल गांधी कुछ पल के लिए भावुक हो गए. द्वारकाधीश के दर्शन करने के बाद उन्होंने मंदिर की डायरी में एक संदेश भी लिखा.
 
Inkhabar
 
जिसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगे बढ़े. उन्होंने अपने रोड शो के दौरान जीएसटी, नोटबंदी और बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो वादें करती है, उसे जरूर निभाती है.
 
 
राहुल गांधी ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले देश की जनता से हर साल दो करोड़ नौकरी देने वादा किया था. बताइए अब तक कितने लोगों को नौकरी मिली. आज देश में रोजगार नहीं है. देश का युवा नौकरी की तलाश में भटक रहा है.’
 
बता दें कि 25 सितंबर से 27 सितंबर तक अपनी इस गुजरात यात्रा के दौरान राहुल गांधी जनता से संवाद करेंगे. साथ ही वह गुजरात के किसानों और व्यापारियों से भी मुलाकात करेंगे. राहुल के गुजरात आने पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी ट्वीट कर उनका स्वागत किया.

Tags