Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यहां बना है बाहुबली और माहिष्मति थीम वाला दुर्गा पंडाल, स्वागत में खड़े हैं हाथी

यहां बना है बाहुबली और माहिष्मति थीम वाला दुर्गा पंडाल, स्वागत में खड़े हैं हाथी

फिल्म बाहुबली ने दर्शकों पर कितनी गहरी छाप छोड़ी है इसकी बानगी कोलकाता में बने दुर्गा पूजा पंडाल में भी देखने को मिल रही है. बंगाल का दुर्गा पूजा पंडाल हर साल अलग थीम लेकर आता है और इस बार पंडाल को फिल्म बाहुबली के माहिष्मति साम्राज्य का लुक देने की कोशिश की है.

Durga Pooja, Durga pandal, Bahubali theme, Mahismati Kingdom
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2017 12:46:37 IST
कोलकाता: फिल्म बाहुबली ने दर्शकों पर कितनी गहरी छाप छोड़ी है इसकी बानगी कोलकाता में बने दुर्गा पूजा पंडाल में भी देखने को मिल रही है. बंगाल का दुर्गा पूजा पंडाल हर साल अलग थीम लेकर आता है और इस बार पंडाल को फिल्म बाहुबली के माहिष्मति साम्राज्य का लुक देने की कोशिश की है.
 
जानकारी के मुताबिक कोलकाता के सबसे चर्चित श्रीभूमि स्पोर्टिंग कल्ब के इस दुर्गा पंडाल को बनाने में करीब दस करोड़ रूपये का खर्च आया है. 110 फीट ऊंचे पंडाल को 150 कारीगरों ने तीन महीने की मेहनत के बाद बनाया है. पंडाल के गेट पर विशाल हाथियों की मूर्ति बनाई गई है जैसे बाहुबली में नजर आ रही थी. इसके अलावा जैसे फिल्म में बाहुबली हाथी की सूंड पर चढ़कर उसके माथे पर पैर रखता है ठीक उसी तरह फाइबर का बाहुबली बनाया गया है और उसे हाथी पर चढ़ाया गया है.
 
Inkhabar
 
इसके अलावा शिवगामी देवी जिस तरह छोटे बाहुबली को हथेलियों में उठाए नदी पार करती है उसी तरह का दृश्य दिखाने की कोशिश की गई है. इसके अलावा थीम के एक सीन में अमरेंद्र और देवसेना तीर चलाने की प्रैक्टिस करती हुई भी नजर आ रही हैं. 
 
Inkhabar
पंडाल के ऑर्गनाइजर अलोकता दत्ता के मुताबिक इस बार बाहुबली और माहिष्मति साम्राज्य पर आधारित थीम रखी गई है. उन्होंने ये भी बताया कि इसकी थीम कोलकाता के रोमियो ने डिजाइन की है. उन्होंने ये भी बताया कि मां दुर्गा इस साल दस करोड़ रूपये के गहने पहनेंगी जिसे सेनको गोल्ड ने स्पॉन्सर किया है.  
 
 

Tags