नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन कर दिया है. इस परिषद का अध्यक्ष बिबेक देबरॉय को बनाया गया है. बता दें कि बिबेक देबरॉय नीति आयोग के भी सदस्य हैं. ये परिषद पीएम मोदी को सलाह देने का काम करेगी.
बताया जा रहा है कि पीएम की 5 सदस्यीय आर्थिक सलाहकार परिषद में प्रतिष्ठित और श्रेष्ठ अर्थशास्त्रियों को शामिल किया गया है. इस परिषद में डॉ सुरजीत भल्ला, डॉ रथिन रॉय और डॉ आशिमा गोयल को भी शामिल किया गया है. नीति आयोग के मुख्य सलाहकार रतन वटाल को इसका सदस्य सचिव बनाया गया है.
बता दें कि आर्थिक सलाहकार परिषद का मुख्य कार्य आर्थिक मामलों पर पीएम मोदी को सलाह देने का होगा. इसके लिए ये परिषद पहले अध्ययन करेगी और इसके बाद देश के आर्थिक हालातों पर पीएम मोदी को सलाह देने का काम करेगी.
बता दें कि पीएम मोदी ने इस परिषद की घोषणा उस ऐलान से महज कुछ देर पहले की है, जिसमें वो देश के गांव और शहर को बिजली से जोड़ने के लिए सौभाग्य का ऐलान करने वाले हैं.