Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘सौभाग्य योजना’ को लॉन्च करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये 10 बड़ी बातें…

‘सौभाग्य योजना’ को लॉन्च करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये 10 बड़ी बातें…

पीएम नरेंद्र मोदी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर देशवासियों को सौभाग्य योजना के रूप में बड़ा तोहफा दिया. पीएम मोदी ने ग्रामीण और शहरी इलाकों में हर घर को बिजली से जोड़ने वाली योजना 'प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना' के अंतर्रगत सौभाग्य योजना को लॉन्च किया.

Saubhagya Scheme, PM Modi, Narendra Modi, Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana Scheme, Pandit Din Dayal Upadhyaya
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2017 14:42:46 IST
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर देशवासियों को सौभाग्य योजना के रूप में बड़ा तोहफा दिया. पीएम मोदी ने ग्रामीण और शहरी इलाकों में हर घर को बिजली से जोड़ने वाली योजना ‘प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना’ के अंतर्रगत सौभाग्य योजना को लॉन्च किया.
 
 
PM मोदी की 10 बड़ी बातें…
 
  1. पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों को आज महिलाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत हो रही है. आज देश को दीन दयाल उर्जा भवन मिल रहा है. 
  2. पीएम मोदी ने कहा कि आज आध्यात्म, आस्था और आधुनिक तकनीक तीनों ही क्षेत्र ऊर्जा से जगमग है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की जन धन योजना से लेकर स्वच्छ भारत अभियान तक, उज्जवला से लेकर मुद्रा तक, हर योजना में गरीब कल्याण ही नजर आएगा. 
  3. पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों की गिनाते हुए कहा कि किसने सोचा था कि कभी ऐसी सरकार आएगी कि 30 करोड़ के लिए खाता खोलवाएगी. किसने सोचा था कि ऐसी सरकार आएगी जो एक रुपये प्रति महीने के जरिये करीब 15 करोड़ लोगों को बीमा उपलब्ध कराएगी.
  4. पीएम मोदी ने कहा कि किसने सोचा था कि महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिलेगी. किसने सोचा था कि हवाई चप्पल वाला भी हवाई जहाज में सफर करेगा. किसने सोचा था कि कोई सरकार घुटना इम्पलांट करने की कीमत घटाएगी. 
  5. पीएम मोदी ने कहा कि गरीब का सपना मेरी सरकार का सपना है. गरीबों की परेशानी को कम करना मेरी जिम्मेवारी है. 
  6. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी चार करोड़ से ज्यादा घर ऐसे हैं जिनमें बिजली नहीं हैं. मोदी ने कहा कि किसी की जिंदगी से बिजली चली जाएगी तो उसकी जिंदगी कैसी होगी. 
  7. पीएम मोदी ने अपने भाषण में बल्ब के आविष्कारक थॉमस अल्वा एडीशन का भी जिक्र किया. उन्होंने दुख जताया कि आज देश की बड़ी आबादी के घरों में बल्ब तो दूर बिजली तक नहीं पहुंच पाई है. 
  8. पीएम मोदी ने कहा कि आज भी बच्चों को लालटने और ढिबिया की रोशनी में पढ़ना पड़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे बुजुर्ग कहा करते थे कि मिट्टी के तेल वाली रोशनी में मत पढ़ो नहीं तो आंखें खराब हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि चार करोड़ परिवारों का क्या होता होगा, जो बिना बिजली के जी रहे हैं. 
  9. पीएम मोदी ने कहा कि उन महिलाओं के बारे में सोचिये जिन्हें अंधेरे में खाना बनाना पड़ता है. उन्हें अंधेरे से पहले खाना बनाना पड़ता है उन्हें अंधेरे होने से पहले घरों में कैद हो जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जब उनके घरों में बिजली का कनेक्शन पहुंचेगा तभी उनका सौभाग्य होगा. 
  10. प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी गरीब से बिजली कनेक्शन के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा. सरकार घर पर जाकर लोगों को बिजली कनेक्शन देगी. गरीब को अब मुखिया या ब्लॉक का चक्कर नहीं लगानी होगी. अब बिना किसी पैसे और मेहनत के गरीबों को बिजली मिलेगी. सरकार करीब 16 हजार करोड़ की योजना से लोगों के जीवन में खुशहाली लाएगी. 

Tags