Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सरहद पार बैठे आतंकी भारत आएगें तो हम उन्हें ढाई फुट नीचे भेजते रहेंगे: आर्मी चीफ

सरहद पार बैठे आतंकी भारत आएगें तो हम उन्हें ढाई फुट नीचे भेजते रहेंगे: आर्मी चीफ

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तान में की सर्जिकल स्ट्राइक का एक साल पूरा होने वाला है. इस मौके पर पाकिस्तान भारत से बदला लेने के लिए आतंकियों की मदद से ना'पाक' साजिश रच रहा है.

Bipin Rawat, Surgical Strikes, Terrorists
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2017 16:30:48 IST
नई दिल्ली: आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तान में की सर्जिकल स्ट्राइक का एक साल पूरा होने वाला है. इस मौके पर पाकिस्तान भारत से बदला लेने के लिए आतंकियों की मदद से ना’पाक’ साजिश रच रहा है. उन्होंने कहा कि अगर आतंकी भारत आए तो हम उन्हें ढाई फुट नीचे भेजते रहेंगे. आर्मी चीफ ने कहा कि आतंकियों और आतंक के पनहगार देश पाकिस्तान के लिए सर्जिकल स्ट्राइक एक संदेश था जिसे हमने पूरा किया. इसके बाद भी अगर पाकिस्तान नहीं सुधरता है तो हम फिर से सर्जिकल स्ट्राइक करे देंगे. उन्होंने कहा कि बॉर्डर के पार जो आतंकवादी है, वो पाकिस्तानी सैनिकों की मदद से भारत में घुसने के लिए तैयार बैठे हैं. हम भी उनके लिए पूरी तरह तैयार बैठे हैं. बता दें कि जम्मू कश्मीर के उरी में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को ढेर कर उनके पास से हथियारों का जखीरा बरामद कर लिया है. मारे गए आतंकियों के पास से कई एके 47, मैगजीन बरामद हुए. इनके पास से भारी संख्या में हैंड ग्रेनेड भी जब्त किए गए. 
सेना के मुताबिक जिस तरह से हथियारों का जखीरा मिला, उससे साफ है कि ये आतंकी सेना कैंप पर बड़े हमले के मकसद से आए थे. साथ ही उरी में भी एक बार फिर हमले की साजिश रची गई थी. आतंकियों पिछले साल हुए उरी हमले की तरह आत्मघाती हमले की तरह साजिश रच रहे थे. लेकिन पुलिस और सेना के समय पर सूचना मिलते ही आतंकियों को ढ़ेर कर दिया. पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये तीनों मारे गये आतंकी लश्कर-ए-तैयब्बा के थे. पुलिस ने कहा कि इन आतंकियों को मारने के साथ ही एक और बड़ी आतंकवादी हमले को टाल दिया गया है. सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों से दो ए-के – 47 और कई तरह के हथियार बरामद किये हैं. साथ ही सुरक्षाबलों ने ग्रेनेड और पट्रोल बम के साथ मोबाइल भी बरामद किया है. 
 

 

Tags