Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • …तो क्या राम रहीम के करीबी ही हनीप्रीत की जान के दुश्मन बन गए हैं ?

…तो क्या राम रहीम के करीबी ही हनीप्रीत की जान के दुश्मन बन गए हैं ?

क्या राम रहीम से करीबी ही हनीप्रीत की जान की दुश्मन बन चुकी है ? ये सवाल इसलिए उठ रहा है. क्योंकि लाख कोशिशों के बावजूद हनीप्रीत का पता-ठिकाना नहीं मिल सका है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2017 17:20:23 IST
नई दिल्ली: क्या राम रहीम से करीबी ही हनीप्रीत की जान की दुश्मन बन चुकी है ? ये सवाल इसलिए उठ रहा है. क्योंकि लाख कोशिशों के बावजूद हनीप्रीत का पता-ठिकाना नहीं मिल सका है.
 
वो हिंदुस्तान में है या फिर देश से बाहर जा चुकी है ? वो जिंदा है या उसकी जिंदगी खतरे में है ? फरार हनीप्रीत को लेकर ऐसे कई सवाल उठ रहे हैं. जिनके जवाब जानना बेहद जरूरी हैं. राम रहीम की हमराज, हमसाया और हमकदम हनीप्रीत कहा हैं ?
 
ये अबतक किसी को मालूम नहीं है. उसकी तलाश में हरियाणा पुलिस ने आधे हिंदुस्तान और नेपाल तक को खंगाल लिया, लेकिन वो कहीं नहीं मिली है. इस दौरान कई ऐसे ठिकाने मिले, जहां से हनीप्रीत के गुजरने का सबूत मिला है. तो कुछ चश्मदीद भी मिले, जिन्होंने हनीप्रीत को देखने का दावा किया.
 
उन तमाम ठिकानों और चश्मदीदों से आपको रू-ब-रू कराएंगे, लेकिन सबसे पहले सबसे बड़ा सवाल है क्या हनीप्रीत की जान को खतरा है ? हनीप्रीत की जान पर खतरे की कई वजहें हो सकती हैं. इन वजहों में सबसे बड़ी वजह है राम रहीम के परिवारवालों की हनीप्रीत से नफरत है.
 

Tags