Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हनीप्रीत की अग्रिम जमानत याचिका पर 2 बजे सुनवाई करेगा दिल्ली HC

हनीप्रीत की अग्रिम जमानत याचिका पर 2 बजे सुनवाई करेगा दिल्ली HC

राम रहीम को सजा मिले एक महीना बीत गया और 25 अगस्त से उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत फरार चल रही है, हनीप्रीत की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. हनीप्रीत के वकील ने गिरफ्तारी से बचाने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है, आज दोपहर दो बजे हनीप्रीत की अग्रिम जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.

Delhi High court, Honeypreet, Ram Rahim, transit anticipatory bail, Panchkula Police, Raid
inkhbar News
  • Last Updated: September 26, 2017 06:08:08 IST
नई दिल्ली : राम रहीम को सजा मिले एक महीना बीत गया और 25 अगस्त से उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत फरार चल रही है, हनीप्रीत की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. हनीप्रीत के वकील ने गिरफ्तारी से बचाने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है, आज दोपहर दो बजे हनीप्रीत की अग्रिम जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
 
सोमवार को हनीप्रीत के वकील ने इस बात का दावा किया था कि वह उनके लाजपत नगर ऑफिस आई थी, गिरफ्तारी से बचने के लिए हनीप्रीत की ओर से दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई है. हनीप्रीत के वकील की ओर से दायर याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया. अदालत ने ने सुनवाई दो बजे तक होने की बात कहते हुए ‌द‌िल्ली और हरियाणा दोनों राज्यों की पुल‌िस को मौजूद रहने के आदेश ‌द‌िए हैं.
 

 
हनीप्रीत के खिलाफ वारंट जारी
 
भारत से लेकर नेपाल तक हनीप्रीत की तलाश में पुलिस जुटी हुई है लेकिन वही हनीप्रीत दिल्ली के लाजपत नगर आकर पुलिस की नाक के नीचे से निकल गई और किसी को कानो कान खबर नहीं हुई. सोमवार को हनीप्रीत के दिल्ली में होने की खबर मिली थी जिसके बाद हरियाणा पुलिस की टीम ने गिरफ्तारी वांरट जारी कराया.
 
हनीप्रीत के पति ने भी किया था खुलासा
 
हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने कहा कि उन्होंने हनीप्रीत और राम रहीम को सेक्स करते देखा. उन्होंने कहा कि हनीप्रीत राम रहीम की बेटी नहीं है. दोनों के उम्र में 13 साल का अंतर है. बेटी बनाकर राम रहीम ने हनीप्रीत को पत्नी बनाकर रखा. 
 
 

 

Tags