Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुषमा स्वराज ने दिखाई दरियादिली, सर्जरी के लिए 7 साल की पाकिस्तानी लड़की को दिया वीजा

सुषमा स्वराज ने दिखाई दरियादिली, सर्जरी के लिए 7 साल की पाकिस्तानी लड़की को दिया वीजा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर से दरियादिली दिखाई है. दरअसल, सुषमा स्वराज ने 7 साल की पाकिस्तानी लड़की को ओपन हार्ट सर्जरी के लिए कराची से मेडिकल वीजा देने का निर्देश दिया.

Sushma Swaraj, Pakistani Girl, Medical Visa, Karachi, Open Heart Surgery
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2017 07:04:38 IST
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर से दरियादिली दिखाई है. दरअसल, सुषमा स्वराज ने 7 साल की पाकिस्तानी लड़की को ओपन हार्ट सर्जरी के लिए कराची से मेडिकल वीजा देने का निर्देश दिया. 
 
जी हां सुषमा स्वराज इस बच्ची की सहायता के लिए उस वक्त आगे आईं जब एक पाकिस्तानी महिला ने ट्विटर पर उनसे मदद मांगी. पाकिस्तानी महिला ने सुषमा स्वराज को टैग करते हुए लिखा था कि मेरी बेटी को ओपन हार्ट सर्जरी के मेडिकल वीजा की जरूरत है. 
 

 

उसने आगे लिखा था कि वीजा के लिए उसने अगस्त में ही अप्लाई कर दिया था, लेकिन अभी तक वीजा प्रोसेस में है. 
 
वहीं इस महिला के ट्विट पर जवाब देते हुए कहा कि हां, हम भारत में 7 साल की बेटी की ओपन हार्ट सर्जरी के लिए वीजा की अनुमति दे रहे हैं. उन्होंने आगे यह भी कहा कि हम भी उसके ठीक होने के लिए प्रार्थना करते हैं. बता दें कि इससे पहले भी सुषमा स्वराज इस तरह की दरियादिली कई बार दिखा चुकी हैं.

Tags