Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • TVS Jupiter ने किया 2 मिलियन की बिक्री का आंकड़ा पार, Activa से है टक्कर

TVS Jupiter ने किया 2 मिलियन की बिक्री का आंकड़ा पार, Activa से है टक्कर

बाइक और स्कूटर निर्माता कंपनी टीवीएस ने आज से चार साल पहले अपना ऑटोमेटिक स्कूटर Jupiter को लॉन्च किया था, कंपनी के इस स्कूटर की सीधी टक्कर होंडा के एक्टिवा से हो रही है.

TVS,TVS Jupiter,TVS Jupiter Sales,Honda, Honda Activa
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2017 07:08:29 IST
नई दिल्ली : बाइक और स्कूटर निर्माता कंपनी टीवीएस ने आज से चार साल पहले अपना ऑटोमेटिक स्कूटर Jupiter को लॉन्च किया था, कंपनी के इस स्कूटर की सीधी टक्कर होंडा के एक्टिवा से हो रही है.
 
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ग्राहकों को टीवीएस की Jupiter इतनी पसंद आ रही हैं कि इसने 2 मिलियन की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. इस बात की पुष्टि कंपनी की तरफ से की गई है. इस आंकड़े को छूने में कंपनी को चार साल का समय लगा. 
 
Jupiter की लॉन्चिंग के बाद से ही ग्राहकों की तरफ से इस स्कूटर को बेहतरीन रिसपांस मिला है. हालांकि होंडा की एक्टिवा भी बिक्री के मामले में पीछे नहीं है. TVS मोटर के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) अनिरुद्ध हल्दर ने कहा हमारे लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि TVS जुपिटर 4 साल में 2 मिलियन की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है.
 
 
उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि हम ऐसे ही बेहतरीन प्रोडक्ट आगे भी बनाते रहेंगे, हमें इस बात की खुशी है कि हमारे पास 20 लाख खुश ग्राहक हैं.
 
होंडा एक्टिवा को टक्कर देने वाली टीवीएस Jupiter की कीमत 49,666 रुपए से शुरू होती है, अगर Jupiter के फीचर्स की बात करें तो इसमें 110cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 8 bhp की पावर और 8Nm का टॉर्क देता है. एक लीटर में यह 62 किलोमीटर की माइलेज निकाल देता है इस इंजन को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. 
 

Tags