Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंचकूला हिंसाः इटली-ऑस्ट्रेलिया से आए थे भक्त, राम रहीम को भगाने की थी साजिश

पंचकूला हिंसाः इटली-ऑस्ट्रेलिया से आए थे भक्त, राम रहीम को भगाने की थी साजिश

बीते 25 अगस्त को डेरा प्रमुख राम रहीम को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने साध्वियों से रेप का दोषी का पाया था. जिसके बाद वहां हिंसा भड़क गई थी. इस केस की जांच में अब खुलासा हुआ है कि कोर्ट के बाहर दंगा भड़काने वाले लोगों में कई एनआरआई भी शामिल थे.

ram rahim followers, panchkula riots, dera sachha sauda, italy and australia, convict ram rahim
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2017 08:29:24 IST
पंचकूलाः बीते 25 अगस्त को डेरा प्रमुख राम रहीम को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने साध्वियों से रेप का दोषी का पाया था. जिसके बाद वहां हिंसा भड़क गई थी. इस केस की जांच में अब खुलासा हुआ है कि कोर्ट के बाहर दंगा भड़काने वाले लोगों में कई एनआरआई भी शामिल थे.
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद कोर्ट के बाहर दंगा भड़काने वाले आरोपियों में इटली और ऑस्ट्रेलिया से आए एनआरआई भी शामिल थे. राम रहीम के साथ आई गाड़ियों की डिटेल से इसका खुलासा हुआ. पुलिस ने इन्हीं गाड़ियों से हथियार भी बरामद किए थे.
 
 
हरियाणा पुलिस अब इन गाड़ियों के मालिकों और ड्राइवरों की तलाश कर रही है. दरअसल इन गाड़ियों में 8 गाड़ियां डेरा सच्चा सौदा के नाम पर रजिस्टर्ड हैं. इसकी पूछताछ के लिए डेरा चेयरपर्सन विपश्यना इंसा और डेरा प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है. पुलिस को डेरे की गाड़ियों से कारतूस, आधुनिक हथियार, नॉरकोटिक्स सहित कई आपत्तिजनक सामान मिला था.
 
बता दें कि इस संबंध में पहले भी डेरा प्रबंधन से जानकारी मांगी गई थी. डेरे द्वारा इन गाड़ियों के संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई थी. जिसके बाद चेयरपर्सन विपश्यना इंसा और डेरा प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है. जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि इन्हीं गाड़ियों में राम रहीम को भगाने की साजिश रची गई थी.

Tags