Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाबहस: क्या इस कबूलनामे के बाद पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करेगा UN ?

महाबहस: क्या इस कबूलनामे के बाद पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करेगा UN ?

यूनाइटेड नेशन में अपनी भद्द पिटवाने और आतंकवाद के मुद्दे पर पूरी तरह बेनकाब होने के बाद पाकिस्तान ने मान लिया है कि वो आतंकवादी पालता है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कबूल किया है कि हाफिज सईद और लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी संगठन अब पाकिस्तान के लिए बोझ बन गए हैं.

United Nation, Pakistan, Pakistan as a terrorist Country
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2017 13:49:39 IST
नई दिल्ली: यूनाइटेड नेशन में अपनी भद्द पिटवाने और आतंकवाद के मुद्दे पर पूरी तरह बेनकाब होने के बाद पाकिस्तान ने मान लिया है कि वो आतंकवादी पालता है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कबूल किया है कि हाफिज सईद और लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी संगठन अब पाकिस्तान के लिए बोझ बन गए हैं.
 
पाकिस्तान को टेररिस्तान बता कर भारत ने जो कूटनीतिक दबाव डाला था, वो अब असर दिखाने लगा है. पूरी दुनिया मानने को मजबूर हो गई है कि भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में जो आतंकवाद फैल रहा है, उसकी फैक्ट्री पाकिस्तान में है. भारत के चौतरफा हमले से बौखलाए पाकिस्तान को भी अब समझ में आ गया है कि सच कबूल करने में ही भलाई है.
 
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने मान लिया है कि पाकिस्तान आतंकवादी पालता रहा है और अब वही आतंकवादी पाकिस्तान की बर्बादी की वजह बन चुके हैं. अमेरिका के न्यूयॉर्क में एशिया सोसायटी के सामने ख्वाजा आसिफ ने कहा कि वो इस बात को कबूल करते हैं कि हाफिज सईद और लश्कर ए तैयबा ही पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा संकट हैं.
 
क्या इस कबूलनामे के बाद पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करेगा यूनाइटेड नेशंस, आज इसी सवाल पर होगी महाबहस.
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags