Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम रहीम पर IT और ED का भी कस सकता है शिकंजा, पंजाब-हरियाणा HC ने दिए जांच के आदेश

राम रहीम पर IT और ED का भी कस सकता है शिकंजा, पंजाब-हरियाणा HC ने दिए जांच के आदेश

बलात्कार के जुर्म में जेल में बंद राम रहीम पर इनकम टैक्स और एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट का भी शिकंजा कस सकता है. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरे के अंदर हुए सर्च ऑपरेशन की रिपोर्ट हरियाणा सरकार, सीबीआई और केंद्र को सौंपने का आदेश दिया है.

Punjab-Haryana HC, Gurmeet ram rahim, Honeypreet
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2017 14:14:30 IST
सिरसा: बलात्कार के जुर्म में जेल में बंद राम रहीम पर इनकम टैक्स और एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट का भी शिकंजा कस सकता है. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरे के अंदर हुए सर्च ऑपरेशन की रिपोर्ट हरियाणा सरकार, सीबीआई और केंद्र को सौंपने का आदेश दिया है. हाईकोर्ट ने डेरा की जांच करने वाले कमिश्नर से कहा है कि वो अपनी जांच रिपोर्ट की एक कॉपी जल्द हाईकोर्ट को सौंपे.
 
इस रिपोर्ट के आधार पर आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय भी जांच करेगा क्योंकि राम रहीम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी सामने आया है. वहीं, डेरा सच्चा सौदा पर बिजली निगम ने भी शिकंजा कस दिया है. डेरे में चल रही 21 औद्योगिक इकाइयों की बिजली काट दी गई है. ये कार्रवाई 29 लाख का बिल नहीं चुकाने पर की गई है.
 
 
कोर्ट ने कहा है कि राम रहीम द्वारा अस्तपताल, स्कूल और अन्य बिल्डिंग किसकी इजाजत से बनाई गई हैं, आयकर विभाग और ईडी डेरा सच्चा सौदा की इनकम और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच करे. इसके अलावा पंचकूला हिंसा में दर्ज की गईं 18 एफआईआर पर एसआईटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. 
 
 
दूसरी ओर हनीप्रीत को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका मिलने के बाद भी सरेंडर नहीं किया है और ना ही पुलिस उस तक पहुंच पाई है. हालांकि, पुलिस ने उसकी तलाश में दिल्ली के कुछ ठिकानों पर छापेमारी जरूर की है. इस सिलसिले में हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस लाजपत नगर में हनीप्रीत के वकील प्रदीप आर्या के दफ्तर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाली. इससे पहले पुलिस ग्रेटर कैलाश के उस बंगले पर भी रेड मार चुकी है. जिसे डेरा सच्चा सौदा की संपत्ति बताया जाता है. 

Tags