Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नापाक हरकत: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने BSF जवान को घर से अगवा कर मारा

नापाक हरकत: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने BSF जवान को घर से अगवा कर मारा

कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकियों ने एक बार फिर से अपनी कायरता का परिचय दिया है. बांदीपुरा में बीएसएफ जवान की हत्या कर दी गई है. शहीद जवान का नाम रमीज अहमद बताया जा रहा है.

BSF jawan, Rameez Ahmad Parray, shot dead, Bandipora, Jammu and Kashmir
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2017 17:28:38 IST
जम्मू. कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकियों ने एक बार फिर से अपनी कायरता का परिचय दिया है. आतंकियों ने बांदीपुरा में बीएसएफ जवान की हत्या कर दी. शहीद जवान का नाम रमीज अहमद बताया जा रहा है. 
 
खबर के मुताबिक, बीएसएफ जवान छुट्टी पर अपने घर गया था, जहां से आतंकियों ने उसे अगवा कर लिया, जब जवान ने विरोध जताया तो घर के पास ही रमीज को गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि जवान के घर वाले भी इस गोलीबारी में घायल हुए हैं.
 
अधिकारियों का कहना है कि आतंकियों ने रमीज को घर से बाहर निकाल कर गोली मार दी. बताया जा रह है कि तीन-चार आतंकी जवान को अगवा करने आए थे. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक ये सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयब्बा के हो सकते हैं.
 
बता दें कि मंगलवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम यानी की बैट सेना की घुसुपैठ की कोशिश को एक बार फिर से नाकाम कर दिया था. पाकिस्तानी बैट टीम हथियारों से लैस 7-8 आतंकियों को करीब 1 बजे उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में घुसाने की कोशिश कर रही थी.
 
भारतीय सेना ने मुस्तैदी का परिचय देते हुए भारतीय सीमा में दाखिल हुए पाकिस्तानी बैट के सभी आतंकियों को को खदेड़ दिया. 

Tags