Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पिता से असहमत जयंत सिन्हा तो शिवसेना ने किया पूर्व वित्त मंत्री का समर्थन

पिता से असहमत जयंत सिन्हा तो शिवसेना ने किया पूर्व वित्त मंत्री का समर्थन

पिता के बयान से असहमति जताते हुए जयंत सिन्हा ने कहा कि सरकार देश की अर्थव्यवस्था के नवनिर्माण की ओर आगे बढ़ रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम आने वाले समय में हम सबके सामने होंगे. वहीं शिवसेना ने पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बयान का समर्थन करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और राहुल गांधी को समझदार बताया.

former fm yashwant sinha, jayant sinha, shivsena, yashwant sinha statement, arun jaitley
inkhbar News
  • Last Updated: September 28, 2017 03:59:47 IST
नई दिल्लीः अटल सरकार में वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर मौजूदा वित्त मंत्री अरूण जेटली पर निशाना साधा था. यशवंत सिन्हा के बयान के बाद बीजेपी बैकफुट पर नजर आ रही थी. सिन्हा को जवाब देने के लिए अब उनके बेटे और मंत्री जयंत सिन्हा सामने आए हैं. उन्होंने पिता के बयान से असहमति जताते हुए कहा कि सरकार देश की अर्थव्यवस्था के नवनिर्माण की ओर आगे बढ़ रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम आने वाले समय में हम सबके सामने होंगे. वहीं शिवसेना ने पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बयान का समर्थन करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और राहुल गांधी को समझदार बताया.
 
जयंत सिन्हा ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए लिखे गए आर्टिकल में कहा कि हम अभी क्रमबद्ध संरचनात्मक सुधार कर रहे हैं, जो कि लंबे समय के लिए हमारे लिए फायदेमंद होगा. हाल-फिलहाल के आंकड़ों को देखते हुए ऐसा कहना गलत होगा कि देश की अर्थव्यवस्था की हालत खराब है. अर्थव्यवस्था के संबंध में सरकार जो बदलाव कर रही है, वह न्यू इंडिया की जरूरत है.
 
सिन्हा आगे कहते हैं, नई अर्थव्यवस्था का स्वरूप ज्यादा पारदर्शी होगा, जिसमें लाखों लोगों को नौकरी मिलेगी. नोटबंदी, जीएसटी और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना सरकार की एक अलग कोशिश है, जिसका असर लंबे समय में दिखेगा. हर मंत्रालय नई तरह की पॉलिसी बना रहा है. अब कोयला खदानों की नीलामी भी सही तरीके से हो रही है.
 
 
विदेशी निवेश के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, सरकार के कार्यकाल में एफडीआई के आंकड़ों में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसके सकारात्मक परिणाम भी हमें आने वाले समय में जरूर दिखेंगे. वहीं दूसरी ओर शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बयान का समर्थन किया.
 
विकास सच में पागल हो गया है
‘सामना’ में लिखा है कि गुजरात के विकास का क्या हुआ? ‘विकास पागल हो गया है’, गुजरात की जनता ऐसा जवाब दे रही है. सिर्फ गुजरात ही क्यों पूरा देश विकास से ऐसा पागल हो गया है कि इसकी असल तस्वीर बीजेपी के वरिष्ठ नेता (यशवंत सिन्हा) सामने ला रहे हैं. मिशन गुजरात के दौरान राहुल गांधी द्वारा विकास के बारे में पूछे और जनता द्वारा मिले जवाब पर शिवसेना ने राहुल गांधी के बयान को समझदारी भरी टिप्पणी करार दिया. शिवसेना ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा, यशवंत सिन्हा ने सच कहा है और इस सच के लिए वह बेईमान या फिर देशद्रोही ठहराए जा सकते हैं.
 
यशवंत सिन्हा ने अरूण जेटली पर साधा निशाना
बता दें कि यशवंत सिन्हा ने एक अंग्रेजी अखबार में लिखे आर्टिकल में केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला था. उन्होंने देश की खराब अर्थव्यवस्था के लिए वित्त मंत्री अरूण जेटली को जिम्मेदार ठहराया. सिन्हा ने कहा था, नोटबंदी ने गिरती जीडीपी में आग में घी डालने का काम किया है. सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा था पीएम मोदी ने काफी करीब से गरीबी देखी है. उनके वित्त मंत्री देश की जनता को करीब से गरीबी दिखाने के लिए ओवर टाइम काम कर रहे हैं.

Tags