Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लालू का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- चौपट हो गई है देश की अर्थव्यवस्था, व्यापारियों में डर का माहौल

लालू का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- चौपट हो गई है देश की अर्थव्यवस्था, व्यापारियों में डर का माहौल

अर्थव्यव्स्था पर पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने मोदी सरकार का बचाव किया है. जयंत ने एक लेख को लिखकर अपने पिता को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था स्थिर रखने के लिए सरकार ने कई उपाय किए हैं. आने वाले समय में इसका फायदा दिखेगा.

Jayant Sinha, Lalu Prasad Yadav, Modi government
inkhbar News
  • Last Updated: September 28, 2017 11:29:43 IST
पटना: अर्थव्यव्स्था पर पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने मोदी सरकार का बचाव किया है. जयंत ने एक लेख को लिखकर अपने पिता को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था स्थिर रखने के लिए सरकार ने कई उपाय किए हैं. आने वाले समय में इसका फायदा दिखेगा. उधर आरजेडी चीफ लालू यादव ने कहा है कि यशवंत सिन्हा ने सच को सामने लाने की हिम्मत दिखाई है.
 
लालू ने साधा निशाना
लालू ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए. लालू ने कहा देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है, सिन्हा ने इन सारे मुद्दों को उठाने की दिलेरी दिखाई है. यह बात पूरी तरह सही है कि नोटबंदी और जीएसटी ने देश की अर्थव्यवस्था पर करारा प्रहार किया है. साथ ही देश में इस समय कारोबारियों और व्यापारियों के खिलाफ माहौल है.
लालू ने अगले ट्वीट में कहा कि बीजेपी नेताओं की आज मजबूरी हो गई है कि या तो वह चुप रहें या फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करें. तानाशाही और फासीवाद का इससे बड़ा उदाहरण कोई दूसरा नहीं हो सकता है. लालू ने कहा कि पूरी सरकार केवल पीएम मोदी की महिमामंडल में लगी हुई है. सारी चीजें केवल पीएम मोदी इर्द-गिर्द घूम रही है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्व है.
 
चिदंबरम ने जयंत सिन्हा पर साधा निशाना
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि अगर जयंत सिन्हा सही हैं तो पिछली पांच तिमाही के दौरान GDP में लगातार गिरावट क्यों आई. चिदंबरम ने कहा अगर जयंत सही हैं तो निजी निवेश में बढ़ोत्तरी क्यों नहीं हुई और इंडस्ट्री की क्रेडिट ग्रोथ निगेटिव क्यों है ?
 
क्या कहा जयंत सिन्हा ने ?
बता दें कि जयंत सिन्हा ने अपने लिखे गए आर्टिकल में कहा कि हम अभी क्रमबद्ध संरचनात्मक सुधार कर रहे हैं, जो कि लंबे समय के लिए हमारे लिए फायदेमंद होगा. हाल-फिलहाल के आंकड़ों को देखते हुए ऐसा कहना गलत होगा कि देश की अर्थव्यवस्था की हालत खराब है. अर्थव्यवस्था के संबंध में सरकार जो बदलाव कर रही है, वह न्यू इंडिया की जरूरत है.
 
क्या कहा यशवंत सिन्हा ने ?
बता दें कि यशवंत सिन्हा ने एक अंग्रेजी अखबार में लिखे आर्टिकल में केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला था. उन्होंने देश की खराब अर्थव्यवस्था के लिए वित्त मंत्री अरूण जेटली को जिम्मेदार ठहराया. सिन्हा ने कहा था, नोटबंदी ने गिरती जीडीपी में आग में घी डालने का काम किया है. सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा था पीएम मोदी ने काफी करीब से गरीबी देखी है. उनके वित्त मंत्री देश की जनता को करीब से गरीबी दिखाने के लिए ओवर टाइम काम कर रहे हैं.
 

 

Tags