Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • बांग्लादेश : रोहिंग्या मुस्लिमों से भरी नाव पलटी, 60 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका

बांग्लादेश : रोहिंग्या मुस्लिमों से भरी नाव पलटी, 60 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका

ढाका : म्यांमार से भागकर बांग्लादेश आ रहे 60 रोहिंग्याओं की कॉक्स बाजार जिले के पास बंगाल की खाड़ी में नाव पलटने से मौत हो गई. मरने वालों में 10 बच्चे शामिल हैं. कॉक्स बाजार जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अफरोजुल हक तुतुल ने बताया कि शाम को 14 शव बरामद किए गए. मृतकों  में […]

Rohingya muslim, 14 rohingyas died, Boat capsize off, Bangladesh
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2017 04:58:28 IST
ढाका : म्यांमार से भागकर बांग्लादेश आ रहे 60 रोहिंग्याओं की कॉक्स बाजार जिले के पास बंगाल की खाड़ी में नाव पलटने से मौत हो गई. मरने वालों में 10 बच्चे शामिल हैं. कॉक्स बाजार जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अफरोजुल हक तुतुल ने बताया कि शाम को 14 शव बरामद किए गए. मृतकों  में 10 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल हैं. नाव में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. और नाव में पानी भरने से यह दुर्घटना हुई. 
 
चश्मदीदों के अनुसार ये नाव तट से कुछ ही मीटर की दूरी पर हादसे का शिकार हुई. स्थानीय दुकानदार मोहम्मद सोहेल ने बताया कि उन्होंने अपनी आंखों के सामने लोगों को डूबते देखा और कुछ ही मिनटों में लहरें उनके शव किनारे पर ले आईं. पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने का आशंका जाहिर की है. अक पुलिस अधिकारी के अनुसार ढाका से 292 किमी दक्षिणपूर्व में स्थित कॉक्स बाजार जिले के इनानी समुद्र तट क्षेत्र के पास बंगाल की खाड़ी में तैर रहे शवों को निकालने के लिए अधिकारी बंगाल की खाड़ी की तरफ गए.
 
 
वहीं रोहिंग्या मुस्लिमों और बांग्लादेश की सहायता के लिए भारत ने राहत सामग्री भेजी है. खाने के 62 हजार पैकेट वहां पहुंच गए हैं. इससे पहले भारत की दो कार्गो फ्लाइटों के जरिये 107 टन राहत सामग्री चटगांव पहुंचाई गई थी. ये 14 व 15 सितंबर को भेजी गई थी. चीन की भी एक कार्गो फ्लाइट 58.50 टन राहत सामग्री लेकर गुरुवार को वहां पहुंची. चीन ने बुधवार को भी 57 टन सामग्री चटगांव भेजी थी.
 
बता दें कि बांग्लादेश की सीमा में आ रहे रोहिंग्या लोगों ने म्यांमार सेना पर हत्याएं करने और उनके गांव जलाने का आरोप लगाया है. कई पत्रकारों की रिपोर्टों और तस्वीरों में कई गांवों के जलकर ख़ाक होने की पुष्टि की जा सकती है. लेकिन म्यांमार की सेना का कहना है कि सिर्फ़ रोहिंग्या चरमपंथियों को ही निशाना बनाया जा रहा है. इससे पहले इसी हफ़्ते, म्यांमार की सेना ने रोहिंग्या चरमपंथियों के हाथों मारे गए 45 हिंदुओं की सामूहिक कब्र मिलने का दावा किया था.

Tags