Inkhabar

BJP पार्षद का पुलिस स्टेशन में मनाया गया बर्थडे, Video वायरल

महाराष्ट्र के पनवेल में बीजेपी के एक पार्षद का बर्थडे थाने में मनाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. थाने में ही बीजेपी पार्षद राजू सोनी का बर्थडे केक काटा गया और सीनियर PI ने पार्षद को केक खिलाया. वीडियो सामने आने के बाद सियासी हंगामा शुरू हो गया है

Maharashtra BJP Councilor Raju Soni, Birthday, Police Station
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2017 13:25:20 IST
पनवेल: महाराष्ट्र के पनवेल में बीजेपी के एक पार्षद का बर्थडे थाने में मनाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. थाने में ही बीजेपी पार्षद राजू सोनी का बर्थडे केक काटा गया और सीनियर PI ने पार्षद को केक खिलाया. वीडियो सामने आने के बाद सियासी हंगामा शुरू हो गया है, कांग्रेस ने सरकार से कार्रवाई की मांग की है.
 
वीडियो में राजू सोनी के परिवार के लोग भी इस मौके पर दिख रहे हैं. साथ में बीजेपी के कार्यकर्ता भी इस मौके पर उपस्थित हैं और पुलिसवालों के साथ बीजेपी नेता को हैपी बर्थडे बोलते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कांग्रेस ने कड़ी आपत्ती जताते हुए कहा है कि पुलिस जनता की सेवा करने के लिए है या फिर नेताओं का केक काटने के लिए है.
 
 
कांग्रेस राज्य महासचिव पृथ्विराज साठे ने तंज कसते हुए कहा कि पुलिस थानों में बीजेपी नेताओं को शादी और अन्य समारोहों की सुविधा की व्यवस्था भी की जानी चाहिए. जनता परेशान है और सरकार अपने नेताओं के केक काटने के लिए पुलिस वालों का रखा हुआ है. कांग्रेस ने इस मामले में महाराष्ट्र सरकार से कार्रवाई की मांग की है.

 
कांग्रेस ने सवाल पूछा है कि एक पार्टी नेता का बर्थडे पुलिस थाने में कैसे मनाया जा सकता है. पुलिस जनता की सेवा के लिए है या फिर नेताओं की सेवा के लिए है. वीडियो में थाने में ही बीजेपी पार्षद राजू सोनी का बर्थडे केक काटा गया और सीनियर PI ने पार्षद को केक खिलाते दिख रहे हैं.

Tags