Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • कोलकाता से कनाडा तक दुर्गा मैया की जयकारा, तस्वीरों में देखिए पंडाल का नजारा

कोलकाता से कनाडा तक दुर्गा मैया की जयकारा, तस्वीरों में देखिए पंडाल का नजारा

कर्नाटक के मैसूर और कोलकाता से लेकर कनाडा तक दुनिया के हर कोने में दुर्गाष्टमी की धूम देखने को मिलती है. महानवमी के अवसर पर विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ हुआ है. हर साल देश के हर कोने में गली-गली मां का दरबार पंडाल के रूप में सजाया जाता है.

Durga Pooja, Durga Pooja Pandal, Durga Pooja Pandal, Kolkata
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2017 13:40:04 IST
नई दिल्ली: कर्नाटक के मैसूर और कोलकाता से लेकर कनाडा तक दुनिया के हर कोने में दुर्गाष्टमी की धूम देखने को मिलती है.
 
Inkhabar
 
महानवमी के अवसर पर विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ हुआ है. हर साल देश के हर कोने में गली-गली मां का दरबार पंडाल के रूप में सजाया जाता है. 
 
Inkhabar
 
इन पंडालों में मां दुर्गा को विराजमान किया जाता है और उनकी तीन दिन तक पूजा की जाती है.  कलकत्ता में दुर्गा पूजा सिर्फ परंपरा ही नहीं उससे ज्यादा कलाकारी दिखाने का उत्सव होता है. दुर्गा पूजा बंगाल का सबसे बड़ा त्यौहार होता है. मां दुर्गा को विभिन्न थीम पर बने पंडालों में स्‍थापित किया जाता है. 
 
Inkhabar
 
ये पंडाल इतने भव्य होते हैं कि सबकी नजर इन पर ही जाती है. कई पंडालों की कलाकारी को देखने पर एक बार तो आप अपनी पलकें भी झपकाना भूल जाएंगे और सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर ये कैसे बना है. हम कोलकाता के कुछ ऐसे ही आपको पंडाल दिखा रहे हैं
 
Inkhabar
कोलकाता भले ही दुर्गा पूजा समारोहों के आर्कषण का केंद्र हो, लेकिन दिल्ली भी इससे कुछ कम नहीं है. दिल्ली में भी दुर्गा पूजा के लिए माता के 350 से ज्यादा पंडाल लगाए जाते हैं. 
 
Inkhabar
 
इसके अलावा दुर्गा पूजा का जयकारा गोरखपुर में जोरों से सुनाई दे रहा है. ये गोरखपुर में सजा माता का पंड़ाल है. पंड़ाल की सुंदरता देखते ही बन रही है.
 
Inkhabar
 
कोलकाता भले ही दुर्गा पूजा समारोहों के आर्कषण का केंद्र है लेकिन माता का दरबार सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी सजता है. जी हां दुर्गा पूजा पर मैया का पंड़ाल कनाड़ा में भी सजा है हम जो आपको यह तस्वीर दिखा रहे हैं वो कनाडा के टोरंटो शहर की है. यहां दुर्गा पूजा पर माता का विशाल पंड़ाल सजाया गया है.
 
Inkhabar
 
न सिर्फ कनाड़ा बल्कि नीदरलैंड में भी माता का दरबार सजा हैं. नीदरलैंड में भी माता का विशाल पंड़ाल सजाया गया है. ये सुंदर पंड़ाल नीदरलैंड की है. 
 

Tags