Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एलफिंस्टन हादसे को लेकर शिवसेना का केंद्र सरकार पर निशाना, बुलेट ट्रेन पर उठाए सवाल

एलफिंस्टन हादसे को लेकर शिवसेना का केंद्र सरकार पर निशाना, बुलेट ट्रेन पर उठाए सवाल

शिवसेना ने एकबार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. शिवसेना ने इस बार अपने मुखपत्र सामना के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. शिवसेना ने सामना में रैली को लेकर लिखा है कि चलो नई लड़ाई का रण फुके.

ShivSena, BJP, Mumbai, Stampede in Mumbai
inkhbar News
  • Last Updated: September 30, 2017 08:06:16 IST
मुंबई: शिवसेना ने एकबार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. शिवसेना ने इस बार अपने मुखपत्र सामना के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. शिवसेना ने सामना में  रैली को लेकर लिखा है कि चलो नई लड़ाई का रण फुके.
 
शिवसेना ने एलीफेस्टन रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र में लिखा है कि एलीफेस्टन रेलवे दुर्घटना ने मुम्बई के दशहरा की खुशी में जहर घोलने का काम किया है.  तो अब बुलेट ट्रेन मुंबई वालों के किस काम की ?
 
इसमें आगे लिखा है कि पहले हमारे रेलवे प्लेटफॉर्म, रेलवे पुल, रेलवे पटरियां और लोकल गाड़ियों को सुधारों जहां रोज ही मौत हो रही है, वो क्या एक बुलेट ट्रेन से खत्म होने वाली है. शिवसेना ने आगे लिखा है कि दशहरे के पूर्व संध्या पर यह सब होना दुर्भाग्यपूर्ण है. लूटें और पकवान खाएं ‘अच्छे दिन’ सत्ताधीशों के वचन की तरह कभी नहीं आए हैं, फिर भी कर्ज लेकर त्यौहार मना रहे है.
 
 
शिवसेना ने आगे कहा कि नई सरकार  3 साल से क्या कर रही है. लालकिले के भाषणों से पिछले 60 सालों से सिर्फ घोषणाओं की बारिश कर रहे है. सरकार बदल गई तो पुराने घोषणाओं को नया नाम देकर नई घोषणा की जाती है . सरकार बदल गयी लेकिन जनता जहां थी वहीं है. 
मुंबई की लूट मार जारी है सिर्फ डकैतों के मुख के मखौटे बदल गए हैं. आज दशहरा के दिन विचारो का सोना लूट कर नई जीत का सकल्पं करना ही पड़ेगा. रावण के दस मुंह जलेगा लेकिन अब एक मुँह वाला राक्षस के सौ बेकुसरो पर भारी पड़ रहा है.
 
वहीं दूसरी ओर राज ठाकरे ने भी एलीफेस्टन हादसे के बाद  केन्द्र सरकार पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. राज ठाकरे ने सरकार को चेतावनी देते हुए यह तक कह ड़ाला है कि वो महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन की एक ईंट नहीं लगने देंगे. राज ठाकरे ने अपने बयान में कहा है कि जब तक मुंबई की ट्रेन की सेवा सही नहीं होती तब तक बुलेट ट्रेन की एक भी ईंट नहीं रखने दूंगा.

Tags