Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देश में आज से बदल रही है कुछ चीजें, सस्ते कॉल की सुविधा के साथ ये भी बदलीं

देश में आज से बदल रही है कुछ चीजें, सस्ते कॉल की सुविधा के साथ ये भी बदलीं

देशभर में आज से काफी कुछ बदलने जा रहा है. जीएसटी लागू होने के बाद आज से सभी चीजें नई MRP पर मिलेंगी. हालांकि कारोबारियों की सुविधा के लिए नई MRP की मियाद बढ़ा दी गई है लेकिन उपभोक्ता मामले मंत्रालय की तरफ से अभी नोटिफिकेशन नहीं हुआ है.

Call Rate, National Highway, SBI minimum Balance Limit, GST
inkhbar News
  • Last Updated: October 1, 2017 12:50:36 IST
नई दिल्ली: देशभर में आज से काफी कुछ बदलने जा रहा है. जीएसटी लागू होने के बाद आज से सभी चीजें नई MRP पर मिलेंगी. हालांकि कारोबारियों की सुविधा के लिए नई MRP की मियाद बढ़ा दी गई है लेकिन उपभोक्ता मामले मंत्रालय की तरफ से अभी नोटिफिकेशन नहीं हुआ है. 
 
आज से आपको सस्ते कॉल की सुविधा मिल सकती है. ट्राई ने इंटरकनेक्शन यूजेस चार्ज 14 पैसे से घटाकर 6 पैसे प्रति मिनट कर दिया है. आज से नेशनल हाईवे के सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग गाड़ियां बिना रुके गुजर सकेंगी. टोल प्लाजा पर डेडिकेटेड फास्टैग लेन तैयार हो गई है. साथ ही नेशनल हाईवे पर इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन की शुरूआत होने जा रही है.
 
 
वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में आज से अकाउंट बंद करवाने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. शर्त ये है कि खाता एक साल पुराना हो. आज से SBI में मर्ज हो चुके बैंकों के पुराने चेकबुक और IFSC कोड भी मान्य नहीं होंगे. SBI ने मेट्रो शहरों में मिनिमम बैलेंस लिमिट 5,000 रुपये से घटाकर 3,000 रुपये कर दी है. इसका फायदा आज से करीब पांच करोड़ खाताधारकों को मिलेगा.
 
 
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि फिलहाल जीएसटी के चार स्‍लैब हैं. इनमें रेट 0 से लेकर 28 फीसदी तक है. हमारे पास पहले दिन में सुधार की गुंजाइश रही है. सुधार के लिए हमारे पास जगह है. जहां तक स्‍माल टैक्‍सपेयर्स की बात है तो कंप्‍लायंस बोझ करने के लिए सुधार की जरूरत है.

Tags