Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BSF ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, पाकिस्तान की ओर से खोदी जा रही सुरंग का लगाया पता

BSF ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, पाकिस्तान की ओर से खोदी जा रही सुरंग का लगाया पता

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को 14 फुट की एक सुरंग का पर्दाफाश किया. ये सुरंग भारत-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से खोदी जा रही थी. इसके साथ ही बीएसएफ ने अर्निया सेक्टर में युद्ध की तैयारी के अनुरूप एक भंडार का पता लगाया.

BSF, 14-feet-long tunnel in Arnia sector, Pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: October 1, 2017 15:45:04 IST
जम्‍मू: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को 14 फुट की एक सुरंग का पर्दाफाश किया. ये सुरंग भारत-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से खोदी जा रही थी. इसके साथ ही बीएसएफ ने अर्निया सेक्टर में युद्ध की तैयारी के अनुरूप एक भंडार का पता लगाया. 
 
LoC पर जब से तारबंदी हुई है, घुसपैठ के लिए पाकिस्तानी आतंकियों की दाल गल नहीं रही. आतंकियों ने इसकी काट निकालने के लिए जमीन के अंदर से बॉर्डर पार करने की साजिश रची. पाकिस्तानी रेंजर्स की मदद से आतंकी उस इलाके में सुरंग खोद रहे थे, जिसे नो मैंस लैंड कहा जाता है. यानि यहां न तो भारतीय जवानों को जाने की इजाजत होती है और न ही पाकिस्तानी रेंजर्स यहां आ सकते हैं.
 
 
इंडिया न्यूज़ संवाददाता अजय जांड्याल जान जोखिम में डालकर साजिश की इस सुरंग के पास पहुंचे. जब जमीन के ऊपर से हिन्दुस्तान में घुसने का मंसूबा नाकाम हुआ तो चूहों की तरह सुरंग खोदकर सरहद पार करने की कोशिश की लेकिन नापाक पड़ोसी की ये साजिश धरी की धरी रह गई.
 
14 फीट लंबी ये सुरंग जम्मू कश्मीर के अरनिया इलाके में LoC के पास खोदी गई है. सुरंग की ऊंचाई इतनी रखी गई कि कोई भी आसानी से रेंगकर उसपार से इसपार आ सके. सुरंग खोदने के लिए घुसपैठियों ने जिस जगह को चुना, वो चारों तरफ से झाड़ियों से घिरा है.
 
आतंकियों की मदद करने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स ने इस सुरंग को बनाने में पूरी मदद की. क्योंकि पाकिस्तानी रेंजर्स की जानकारी के बिना ये मुमकिन नहीं है. हैरानी की बात ये है कि सुरंग में जंग के हालात के हिसाब से सामान इकट्ठा किया गया था. यानि सुरंग के जरिए आतंकी एक बार हिंदुस्तान की सरहद में दाखिल हो जाते तो बड़ी तबाही मचा सकते थे.
 
बीएसएफ ने सुरंग के पास से 2 एके-47 मैगजीन, 1 हैंडग्रेनेड, 60 कारतूस, एलईडी हेड लाइट्स, पेंसिल बैट्री, कम्पास, जंगल हैट, चार स्लीपिंग बैग, चार वाटरप्रूफ रेनकोट, खुदाई के औजार, एक गैस सिलेंडर और स्टोव और तीन शॉल के अलावा बड़ी मात्रा में खाने पीने का सामान बरामद किया है.
 
दरअसल, शुक्रवार को ही आरएसपुरा की आक्ट्राय पोस्ट पर बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के कमांडरों के बीच फ्लैग मीटिंग हुई थी. उसी रात बीएसएफ ने अरनिया सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास कुछ संदिग्ध हलचल महसूस की थी. शनिवार सुबह जब इलाके की छानबीन की गई तो साजिश की सुरंग सामने आ गई.
 
 
बीएसएफ के मुताबिक अगर एक दो दिन की भी देर हो जाती तो साजिश की ये सुरंग पूरी तरह बनकर तैयार हो जाती लेकिन वक्त रहते इसका पर्दाफाश हो गया. बीएसएफ आईजी राम अवतार ने बताया कि घुसपैठिए पूरी रात यहां सुरंग खोदते थे और दिन निकलने से पहले वापस पाकिस्तानी इलाके में चले जाते थे. 

Tags