Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • J&K: केरन सेक्टर में आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर

J&K: केरन सेक्टर में आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर

इससे पहले 1 अक्टूबर को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 14 फुट की एक सुरंग का पर्दाफाश किया. ये सुरंग भारत-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से खोदी जा रही थी

Jammu kashmir, Foil infiltration bid, Keran sector, One infiltrator killed
inkhbar News
  • Last Updated: October 2, 2017 05:09:25 IST
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के केरन सेक्टर में सुरक्षाबलों ने आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक आतंकी को मार गिराया है. वहीं आतंकी से पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद बरामद हुआ है. सैन्य सूत्रों के अनुसार आज सुबह सीमापार से कुछ हरकत दिखी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान शुरु किया तो पता चला कि कुछ आतंकी सीमापार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर हमला बोल दिया. इस कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया. समाचार लिखे जाने तक सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है. 
 
इससे पहले 1 अक्टूबर को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 14 फुट की एक सुरंग का पर्दाफाश किया. ये सुरंग भारत-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से खोदी जा रही थी. इसके साथ ही बीएसएफ ने अर्निया सेक्टर में युद्ध की तैयारी के अनुरूप एक भंडार का पता लगाया. LoC पर जब से तारबंदी हुई है, घुसपैठ के लिए पाकिस्तानी आतंकियों की दाल गल नहीं रही. आतंकियों ने इसकी काट निकालने के लिए जमीन के अंदर से बॉर्डर पार करने की साजिश रची. पाकिस्तानी रेंजर्स की मदद से आतंकी उस इलाके में सुरंग खोद रहे थे, जिसे नो मैंस लैंड कहा जाता है. यानि यहां न तो भारतीय जवानों को जाने की इजाजत होती है और न ही पाकिस्तानी रेंजर्स यहां आ सकते हैं.
 
 
इससे पहले 16 सितंबर को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माचिल इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था. पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घसपैठ की कोशिश करते दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. इससे पहले बीती रात पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के अरनिया सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था. 
 
इससे पहले 15 सितंबर को पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया, वहीं एक जवान घायल हो गया है. शहीद जवान का नाम बृजेंद्र बहादुर सिंह है. बीती रात जम्मू के साम्बा सेक्टर के अरनिया में पाकिस्तान ने युद्ध विराम का उल्लघंन किया था. पाकिस्तान ने दो दिनों के अंदर दूसरी बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. वहीं, बीएसएफ के जवान पाकिस्तानी रेंजर्स को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. इस साल सीजफायर उल्लंघन, आतंकी हमले में अबतक 48 जवान शहीद हो चुके हैं. 
 
इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तानी रेंजर्स ने कश्मीर के अखूनर और पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया था. सीमा पार से की गई इस गोलाबारी में बीएसएफ के दो जवान समेत पांच लोग घायल हो गए थे. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी रेंजर्स ढेर हो गए.
   
पाकिस्तान की ओर से पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की ओर से एक अगस्त तक सीजफायर के 286 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि साल 2016 में 228 बार युद्धविराम तोड़ा है. दरअसल पाकिस्तान अपने आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराता है, इसके लिए पाक सीमा पर आतंकियों को प्रोटेक्शन देने के लिए सीजफायर करता है. 

Tags