Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एलफिंस्टन भगदड़ हादसे वाली रात बीजेपी सांसद कर रहे थे गरबा डांस, Video वायरल

एलफिंस्टन भगदड़ हादसे वाली रात बीजेपी सांसद कर रहे थे गरबा डांस, Video वायरल

शुक्रवार को जहां एक ओर मुंबई के एलफिंस्टन स्टेशन में भगदड़ मचने से देश सदमे में था तो वहीं दूसरी और उसी रात भाजपा सांसद किरीट सोमय्या एक गरबा कार्यक्रम में नाचते दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर गरबा कार्यक्रम में डांस करते हुए उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Kirit Somaiya,Elphinstone Stampede, Garba Night, Kirit Somaiya Garba Dance
inkhbar News
  • Last Updated: October 2, 2017 09:46:17 IST
मुंबई : शुक्रवार को जहां एक ओर मुंबई के एलफिंस्टन स्टेशन में भगदड़ मचने से देश सदमे में था तो वहीं दूसरी और उसी रात भाजपा सांसद किरीट सोमय्या एक गरबा कार्यक्रम में नाचते दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर गरबा कार्यक्रम में डांस करते किरीट सोमय्या का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. राष्‍ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) नेता जितेंद्र आवहाड़ ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया है कि लफिंस्‍टन में दुर्भाग्‍य से 23 लोगों की मौत हो गई और भाजपा सांसद सोमैया गरबा खेल रहे थे. गौरतलब है कि मुंबई के केईएम अस्पताल में शनिवार को एक घायल की मौत के बाद शुक्रवार की भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 23 हो गई. एक और जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलफिंस्टन स्टेशन पर मची भगदड़ में हुई 23 लोगों की मौत पर शोक जताया वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता उसी रात डांस करते नजर आ रहे हैं.
 
कहां और कैसे हुई घटना
यह घटना परेल-एलफिंस्टन स्टेशनों को जोड़ने वाले एक संकरे रेलवे फुटओवर ब्रिज पर उस वक्त जब अचानक भीड़ बढ़ने और दोनों स्टेशनों पर एक साथ चार ट्रेनें आने की वजह से भीड़ बढ़ने के कारण हुई. फिलहाल इस वीडियो के सामने आने पर सोमय्या की तरफ से अभी तक प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस हादसे के बाद आम जनता और कई राजनीतिज्ञों द्वारा मुंबई में 80 लाख से ज्यादा रेल यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के बदले महंगी बुलेट ट्रेन परियोजना को प्राथमिकता देने पर तीखी प्रतिक्रिया दी जा रही है. जिस रात ये घटना घटी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेल प्रशासन को फटकार लगाते हुए उपनगरीय नेटवर्क पर यात्रियों की सुविधाओं, सुरक्षा को बेहतर बनाने और मजबूत करने के लिए कई घोषणाएं की. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों में फैले पूरे डब्ल्यूआर, सीआर और हार्बर लाइन के पूरे उपनगरीय नेटवर्क पर लगभग 135 स्टेशन हैं.

Tags