Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 आर्शी खान प्रोफाइल: शाहिद अफरीदी के साथ सेक्स करने का दावा करने वाली अब पहुंची सलमान के घर

बिग बॉस 11 आर्शी खान प्रोफाइल: शाहिद अफरीदी के साथ सेक्स करने का दावा करने वाली अब पहुंची सलमान के घर

टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस आगाज रविवार को हो चुका है. 'बिग बॉस' का पिछला सीजन काफी मजेदार रहा था लेकिन इस बार के सीजन का टैगलाइन ही है 'सीजन 11 सबके बजेंगे 12'.

Bigg Boss 11 contestants, Bigg Boss 11, Arshi Khan, Bigg Boss Arshi Khan, Salman Khan
inkhbar News
  • Last Updated: October 2, 2017 11:08:27 IST
मुंबई: टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस आगाज रविवार को हो चुका है. ‘बिग बॉस’ का पिछला सीजन काफी मजेदार रहा था लेकिन इस बार के सीजन का टैगलाइन ही है ‘सीजन 11 सबके बजेंगे 12’. तो इस टैगलाइन से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बार का सीजन बिलकुल नए अंदाज में अपने नये धमाकेदार कंटेस्टेंट्स के साथ तैयार है. इस बार बिग बॉस के घर में कई कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है, जिनमें से एक हैं आर्शी खान.
 
जी हां आर्शी खान को बिग बॉग 11 के सबसे ज्यादा कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट माना जा रहा है. वैसे तो आर्शी ने बिग बॉस के घर में कॉमनर के तौर पर एंट्री की है, लेकिन आर्शी खान इससे पहले भी सुर्खियों में रह चुकी हैं. बता दें कि आर्शी खान उस वक्त चर्चा में आ गई थीं जब उन्होंने खुद को किस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की गर्लफ्रेंड बताया था. आर्शी ने साल 2015 में ट्वीट कर कहा था कि हां, मैंने शाहिद आफरीदी के साथ सेक्स किया. इतना ही नहीं आर्शी ने अपने प्रेग्नेंट होने की भी बात कही थी. हालांकि अफरीदी ने आर्शी के इस दावे को गलत करार दिया था. 
 
 
खबर यह भी है कि आर्शी खान का नाम सेक्स रैकेट में भी फंस चुका है. इसके अलावा आर्शी खान ने राधे मां ऊर्फ सुखविंदर कौर पर सेक्‍स रैकेट चलाने का आरोप लगाया था. अर्शी खान ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी राधे मां के बिजनेस पार्टनर से मीटिंग हुई थी जिसमें उन्हें सेक्स रैकेट में शामिल होने के लिए कहा गया था. इसके अलावा आर्शी खान अपने एक वीडियो को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं जिसमें वो अपने पूरे कपड़े उतारते हुए नजर आई थीं. अब देखना यह है कि आर्शी खान बिग बॉस के घर में कितनी सुर्खियां बटोर पाती हैं.

Tags