Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • PG Medical Seat Admission Date Extended: 2000 से ज्यादा मेडिकल पीजी की सीटें खाली, एडमिशन की तारिख 31 मई तक बढ़ाई गई

PG Medical Seat Admission Date Extended: 2000 से ज्यादा मेडिकल पीजी की सीटें खाली, एडमिशन की तारिख 31 मई तक बढ़ाई गई

PG Medical Seat Admission Date Extended: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है. जिसमें कहा गया है पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 18 मई 2019 से बढ़ाकर 31 मई 2019 कर दी है. पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल में लगभग 2000 सीटें खाली हैं.

PG Medical Seat Admission Date Extended
inkhbar News
  • Last Updated: May 29, 2019 22:58:31 IST

नई दिल्ली. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 18 मई 2019 से बढ़ाकर 31 मई 2019 कर दी है. वरिष्ठ अधिकारी ने कहना है कि काउंसलिंग के दूसरे दौर के बाद भी खाली रही लगभग 2,000 सीटों को भरने के लिए यह निर्णय लिया गया. मंगलवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) से कहा कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 में शेष रिक्त सीटों को भरने के लिए राज्यों में PG मेडिकल प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाने पर विचार करें.

एमसीआई ने जो पहले नोटिफिकेशन जारी किया था उसके अनुसार पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सीटों को भरने की अंतिम तिथि 18 मई थी. हाल ही में मंत्रालय ने BoG के मशवरे से 2019-20 NEET-PG के लिए योग्य अंकों को छह प्रतिशत घटा दिया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी किय है जिसमें लिखा है- सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि कुछ राज्य सरकारों, विश्वविद्यालयों और उम्मीदवारों से प्राप्त प्रतिनिधित्व पर विचार करने के बाद केंद्र सरकार ने पोस्ट ग्रेजुएशन की खाली सीटों को भरने के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 18 मई 2019 से बढ़ाकर 31 मई 2019 कर दी गई है.

नोटिस में कहा गया है कि राज्य सरकार के डेसिगनेटिड कॉमन काउंसलिंग संबंधित कॉलेजों को मेरिट के क्रम में ऑल इंडिया मेरिट छात्रों की सूची को 31 मई तक आवंटित करने की जिम्मेदारी लेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पहले से ही प्रवेश कर चुके किसी भी उम्मीदवार को खाली सीटों के विपरीत प्रवेश के लिए आवंटित पाठ्यक्रम और कॉलेज से इस्तीफा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

अब सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार 44 प्रतिशत के न्यूनतम अंक के साथ, विकलांग वर्ग के न्यूनतम 39 प्रतिशत के साथ और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के 34 प्रतिशत के साथ उम्मीदवार शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के लिए स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.

UBSE Uttarakhand Board 12th Result: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 30 मई को होगा जारी, uaresults.nic.in पर ऐसे करें चेक

TS ICET Answer Key 2019: तेलंगाना आईसीईटी 2019 आंसर की आज होगी जारी, icet.tsche.ac.in से ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

Tags