Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बलात्कारी राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत के ‘सरेंडर’ का आखिरी सच !

बलात्कारी राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत के ‘सरेंडर’ का आखिरी सच !

गिरफ्तारी से पहले हनीप्रीत ने पुलिस को खूब छकाया, 7 राज्यों और 2 मुल्कों की पुलिस उसके पीछे भागती रही, लेकिन हनीप्रीत चकमा देती रही. 25 अगस्त को पंचकूला कोर्ट से बलात्कारी राम रहीम के साथ निकलने के बाद हनीप्रीत कहां-कहां गई ? कहां-कहां उसे देखा गया ?

Honeypreet Insan, Ram Rahim Verdict, Dera Sacha Sauda, Panchkula
inkhbar News
  • Last Updated: October 3, 2017 18:03:18 IST
नई दिल्ली: गिरफ्तारी से पहले हनीप्रीत ने पुलिस को खूब छकाया, 7 राज्यों और 2 मुल्कों की पुलिस उसके पीछे भागती रही, लेकिन हनीप्रीत चकमा देती रही. 25 अगस्त को पंचकूला कोर्ट से बलात्कारी राम रहीम के साथ निकलने के बाद हनीप्रीत कहां-कहां गई ? कहां-कहां उसे देखा गया ? किन-किन लोगों ने उसे देखा. हनीप्रीत की छुपम-छुपाई की पूरी कहानी देखिए.
 
एक महीने के भीतर इन्हीं दो तस्वीरों के पीछे सात सूबे की पुलिस दौड़ती रही. दो देशों की पुलिस चकरघिन्नी बनती रही. 38 दिनों तक पुलिस को चकमा देने के बाद न्यूज़ चैनल ने हनीप्रीत को ढूंढ़ निकाला. पुलिस और हरियाणा सरकार की काफी फजीहत हुई और फिर कई घंटे बाद पुलिस ने हनीप्रीत को गिरफ्तार कर लिया.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags