Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RSS प्रमुख मोहन भागवत के काफिले की कार का टायर फटा, बाल-बाल बचे मोहन भागवत

RSS प्रमुख मोहन भागवत के काफिले की कार का टायर फटा, बाल-बाल बचे मोहन भागवत

शुक्रवार सुबह RSS के प्रमुख मोहन भागवत के काफिले में मौजूद कारें आपस में टकरा गई. ये हादसा तब हुआ जब मोहन भागवत और उनका काफिला मथुरा के सुरीर जा रहे थें. बताया जा रहा है कि काफिले की एक कार का टायर पंचर होने से कार का बैंलेस बिगड़ गया. जिस वजह से काफिले की कार आपस में टकरा गयी. बता दें ये हादसा यमुना एक्सप्रेस पर हुआ.

Mohan Bhagwat, RSS Chief Mohan Bhagwat, Mohan Bhagwat car tyre burst in Mathura
inkhbar News
  • Last Updated: October 6, 2017 04:26:41 IST
नई दिल्ली. शुक्रवार सुबह RSS के प्रमुख मोहन भागवत के काफिले में मौजूद कारें आपस में टकरा गई. ये हादसा तब हुआ जब मोहन भागवत और उनका काफिला मथुरा के सुरीर जा रहे थें. बताया जा रहा है कि काफिले की एक कार का टायर पंचर होने से कार का बैंलेस बिगड़ गया. जिस वजह से काफिले की कार आपस में टकरा गयी.
बता दें ये हादसा यमुना एक्सप्रेस पर हुआ. हालांकि इस हादसे में मोहन भागवत सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि ये बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. लेकिन गाड़ी पर काबू पा लिया गया. बाद में दूसरी गाड़ी में बैठकर मोहन भागवत आगे के लिए रवाना हो गए.मथुरा में उनका कार्यक्रम है.
 

Tags