Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: कौन हैं सब्यसाची सतपथी ? सब्यसाची प्रोफाइल, बॉयोग्राफी, फोटो और वीडियो

बिग बॉस 11: कौन हैं सब्यसाची सतपथी ? सब्यसाची प्रोफाइल, बॉयोग्राफी, फोटो और वीडियो

बिग बॉस सीजन 11 के पड़ोसी कंटेस्टेंट सब्यसाची सतपथी ने घर में एंट्री लेते ही कहा कि वह घर के लोगों को इतना परेशान करेंगे कि घरवालों को घर ही हेल लगने लगेगा.

bigg boss 11, Sabyasachi Satpathy Photo, Sabyasachi Satpathy Profile, Sabyasachi Satpathy Biography, Sabyasachi Satpathy Video
inkhbar News
  • Last Updated: October 6, 2017 06:55:47 IST
मुंबई: बिग बॉस सीजन 11 के पड़ोसी कंटेस्टेंट सब्यसाची सतपथी ने घर में एंट्री लेते ही कहा कि वह घर के लोगों को इतना परेशान करेंगे कि घरवालों को घर ही हेल लगने लगेगा. बिग बॉस के स्टेज से उन्होंने अपना परिचय देते हुए कहा कि मैं बाईसेक्सुअल हूं और मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता की घर के अंदर या घर के बाहर लोग मेरे बारे में क्यो सोचते हैं.हम आपको बता दें कि सलमान खान के शो बिग बॉस के पड़ोसी कंटेस्टेंट सब्यसाची सतपथी घर में बतौर कॉमनर एंट्री ली है लेकिन इनका असली परिचय देखेंगे तो ये किसी सेलेब्स से कम नहीं है. सब्यसाची ओडिसा टेलीवीजन पर काफी फेमस शख्सियत है. साथ ही सबसे दिलचस्प यह है कि पूर्व रणजी क्रिकेटर जीतू सतपति के भाई हैं.
 
सब्यसाची की बॉयोग्राफी: सब्यासची डांसर भी है और कई कुकिंग शो भी होस्ट कर चुके हैं. तो आने वाले टाइम में सब्यसाची के हाथ का टेस्टी खाना का मजा घरवाले भी लेते दिखेंगे. साथ ही सब्यसाची मिस वर्ल्ड 2017 को होस्ट कर चुके हैं. अभी तक जो भी रिपोर्ट मिले है उससे सब्यसाची नेचर के बहुत ही कूल और शांतप्रिय व्यक्ति हैं और उन्हें लड़ाई-झगड़ा पसंद नहीं. लेकिन अब तो आने वाला समय ही बताएगा कि बिग बॉस हाउस के घर में उनका कौन सा अवतार देखने को मिला है. पड़ोसी घर में उनके साथ Luv Tyga, Lucinda Nicholas and Mehjabeen Siddiqui भी हैं.

 

Tags