Inkhabar

इंडिया न्यूज पर डेरा सच्चा सौदा का पूरा सच

राम रहीम जेल में है और हनीप्रीत हवालात में है. हनीप्रीत से पूछताछ चल रही है. वही डेरे से मिली एक हार्डडिस्क को हरियाणा पुलिस ने रिकवर कर लिया है जिसमें कई राज सामने आए है. लेकिन इन सबके बीच डेरा सच्चा सौदा में सब कुछ पहले जैसा सामान्य होता जा रहा है. ये चौंकाने वाली बात है.

Honeypreet Insan, Panchkula Court, Honeypreet in police custody, Gurmeet ram rahim
inkhbar News
  • Last Updated: October 6, 2017 18:32:06 IST
नई दिल्ली: राम रहीम जेल में है और हनीप्रीत हवालात में है. हनीप्रीत से पूछताछ चल रही है. वही डेरे से मिली एक हार्डडिस्क को हरियाणा पुलिस ने रिकवर कर लिया है जिसमें कई राज सामने आए है. लेकिन इन सबके बीच डेरा सच्चा सौदा में सब कुछ पहले जैसा सामान्य होता जा रहा है. ये चौंकाने वाली बात है.
 
क्योकि हाईकोर्ट के आदेश के हिसाब से ऐसा नहीं होना चाहिए था. ऐसा क्यों हुआ इसका पूरा सच हमारी स्पेशल रिपोर्ट का हिस्सा है. हम आपको इंडिया न्यूज के कैमरे में कैद डेरे के ताजा हालात का सच भी दिखाएंगे लेकिन शुरुआत हनीप्रीत से करते है.

 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags