Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए घर के अंदर किस दिशा में क्या सामान रखने से कभी नहीं होगी धन की कमी

गुरु मंत्र: जानिए घर के अंदर किस दिशा में क्या सामान रखने से कभी नहीं होगी धन की कमी

Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम में एस्ट्रो साइंटिस्ट जी डी वशिष्ठ जी दिशा के ज्ञान के बारे में जानकारी दे रहे हैं. शो में बताया जा रहा है कि घर के अंदर किस दिशा में कौन सा सामान रखने से कभी पैसों की कमी नहीं होती है.

where in the direction of keeping things in the house
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2019 14:37:37 IST

नई दिल्ली. कई बार लोग अपने किसी काम को लेकर बहुत मेहनत करते इतना ही नहीं लाख कोशिशों के बावजूद वो अपने इस काम को करने में असफल हो जाते हैं. जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण होता है दिशा. जी हैं दिशा का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है. दिशा को अक्सर लोग बहुत छोटा और मामूली बात समझते हैं, लेकिन वो यह बात समझना नहीं चाहते हैं कि दिशा का हमारे जीवन में कितना महत्व है. आप जो भी काम करते हैं उसकी सही दिशा होनी जरूरी है. आज गुरु मंत्र शो में दिशा के वास्तु उपाय और दोषों पर ही बातचीत की गई है. जिसमें सबसे पहले बात करते हैं सोने की सही दिशा के बारे हैं. हम कभी भी कहीं भी सो जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोने की सही दिशा होने चाहिए नहीं तो इसका आपके पूरे जीवन पर असर पड़ सकता है.

अक्सर हम सोते हैं तो कई बार बुरे सपने और बुरे ख्याल आते हैं. हम सोते वक्त सपने में अधिकतर ऐसी चीजें या घटनाएं देखते हैं जिनके बारे में हमारा दिमाग हमेशा सोचता है. ऐसी बातें जिनके बारे में हम हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहते हैं वह अधिकतर हमें सपने में भी दिखाई देती हैं. लेकिन कई बार हमारे सपने में हम ऐसी घटनाएं भी देखते हैं जिनके बारे में हम कभी सोचते भी नहीं हैं या ऐसी बातें जिनका कहीं से कहीं तक हमसे कोई संबंध नहीं होता है. हमें जो भी सपने आते हैं उनका कोई न कोई मतलब जरूर होता है. लेकिन कई बार ऐसा गलत दिशा में भी सोने से होता है.

क्या दिशा बदल सकती है आपके घर का हाल, किस दिशा में क्या करने से सुख समृद्धि आती है, किस दिशा में कुछ काम करने से आपको बचना है, दिशा का वास्तु कैसे बदलेगा आपकी जिंदगी आज गुरु मंत्र शो में एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी ने आपके इन सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं…

गुरु मंत्र: जीवन में सफलता दिलाने वाले सपनों के बारे में जानिए

गुरु मंत्र: बुरे सपनों के डर से मुक्ति पाने के ज्योतिष उपाय जानिए

 

Tags