Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 85वें एयरफोर्स डे पर आसमान में हिंदुस्तान का पराक्रम, चीन और पाकिस्तान में मची खलबली

85वें एयरफोर्स डे पर आसमान में हिंदुस्तान का पराक्रम, चीन और पाकिस्तान में मची खलबली

राजधानी दिल्ली के पास आसमान का सीना चीरते हुए जब भारतीय एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी तो ये नजारा देखकर सरहद के उस पार पाकिस्तान और चीन में खलबली मच गई होगी. एक साथ आसमान में ग्लोबमास्टर, सुखोई, जगुआर और तेजस जैसी शक्तियों का प्रदर्शन हो रहा है.

Birender Singh Dhanoa, 85th Air Force Day, India celebrates 85th Air Force Day
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2017 18:04:20 IST
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पास आसमान का सीना चीरते हुए जब भारतीय एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी तो ये नजारा देखकर सरहद के उस पार पाकिस्तान और चीन में खलबली मच गई होगी. एक साथ आसमान में ग्लोबमास्टर, सुखोई, जगुआर और तेजस जैसी शक्तियों का प्रदर्शन हो रहा है. सब एक से बढ़कर एक जांबाज. दिल्ली से 25 किलोमीटर दूर हिंडन एयरबेस पर वायुसेना ने अपना 85वां एयरफोर्स डे मनाया. एयरबेस पर वायुसेना चीफ के साथ-साथ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी एयरफोर्स की ताकत देखने के लिए मौजूद थे.
 

(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags