बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर सलमान खान के फैंस खासे उत्साहित हैं. भारत रिलीज से एक दिन पहले फिल्म का एक दमदार पोस्टर रिलीज हुआ है. इस पोस्टर में सलमान खान भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्टर पर लिखा है कल दुनिया जानेगी भारत की कहानी. फिल्म के लिए एक हफ्ते पहले से ही एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी.
सलमान खान की फिल्म भारत का ट्रेलर और गाने काफी शानदार रहे हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही फिल्म के गानों को दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म में सलमान खान का नाम भारत होगा. वहीं उनके कई अवतार फिल्म में देखने को मिलेंगे. फिल्म में सलमान खान , कैटरीना कैफ के अलावा नोरा फतेही, दिशा पटानी, तब्बू, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे. भारत फिल्म में सुनील ग्रोवर सलमान खान के दोस्त की भूमिका निभा रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/ByRrKhwFbz_/
अली अब्बास जफर ने फिल्म भारत का निर्देशन किया है. अली इससे पहले सलमान खान की फिल्म सुल्तान और टाइगर जिंदा है को भी डायरेक्ट कर चुके हैं. टाइगर जिंदा है में सलमान के साथ कैटरीना कैफ ही नजर आई थीं. बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों ने बंपर कमाई की थी और दर्शकों को फिल्म भी काफी पसंद आई थी.
सलमान खान हर साल ईद के मौके पर फैंस को अपनी बड़ी फिल्म की रिलीज का तोहफा देते हैं और इस बार उनकी फिल्म भारत रिलीज होने जा रही हैं. सलमान खान की पिछली रिलीज फिल्म भारत ने उनके फैंस को काफी निराश किया है , अब उम्मीद है कि सलमान भारत से उस निराशा को दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे.