Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • दिवाली 2017: तस्वीरों में देखें कैसे भारत कर रहा है दीपावली की धूमधाम से तैयारी

दिवाली 2017: तस्वीरों में देखें कैसे भारत कर रहा है दीपावली की धूमधाम से तैयारी

रोशनी का पर्व दिवाली भारत में काफी धूम-धाम से मनाया जाता है. दिवाली को दीपावली के नाम से भी जाना जाता है. सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के हर कोने में हिंदू समुदाय के लोग मनाते हैं, हालांकि, इसे अन्य समुदाय के लोग भी कुछ जगह मनाते हैं. इस बार ये दिवाली 19 अक्टूबर को होगी. अभी से ही बाजारों में दिवाली को लेकर तैयारियां खूब दिख रही हैं. बाजार पूरी तरह से दिवाली को लेकर सज चुका है और लोग भी अपने-अपने स्तर से इसकी तैयारिया कर रहे हैं.

Diwali 2017, Deepawali 2017, Diwali celebration, Deepawali celebration, Dhanteras, Bhai Dooj
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2017 12:37:24 IST
नई दिल्ली. रोशनी का पर्व दिवाली भारत में काफी धूम-धाम से मनाया जाता है. दिवाली को दीपावली के नाम से भी जाना जाता है. सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के हर कोने में हिंदू समुदाय के लोग मनाते हैं, हालांकि, इसे अन्य समुदाय के लोग भी कुछ जगह मनाते हैं. इस बार ये दिवाली 19 अक्टूबर को होगी. अभी से ही बाजारों में दिवाली को लेकर तैयारियां खूब दिख रही हैं. बाजार पूरी तरह से दिवाली को लेकर सज चुका है और लोग भी अपने-अपने स्तर से इसकी तैयारिया कर रहे हैं. 
 
भले ही दिवाली 19 अक्टूबर को है, मगर उससे एक दिन पहले भी दिवाली मनाई जाती है. इस बार भी 18 को जो दिवाली मनाई जाएगी उसे छोटी दिवाली कहते हैं. दिवाली की शुरुआत धनतेरस से ही हो जाती है. इस बार धनतेरस 17 अक्टूबर को मनाई जाएगी और ये दिवाली का त्योहार 21 अक्टूबर भैयादूज तक चलेगी. 
 
घर से लेकर बाजार तक में इसकी तैयारियां धूमधाम से हो रही है. कहीं मूर्तियों की तैयारी हो रही है, तो कोई दीपक बनाने की तैयारी कर रहा है. तो चलिए तस्वीरें के माध्यम से जानते हैं कि दिवाली को लेकर क्या-क्या तैयारियां हो रही हैं.
 
त्रिपुरा में दिवाली को लेकर दीया बनाता कुम्हार
 
Inkhabar
 
दिवाली को लेकर नई दिल्ली में ब्लाइंड रिलीफ एसोसियेशन के ब्लाइंड स्टूडेंट कैंडिल की पैकिंग करते हुए. 
 
Inkhabar
 
जम्मू में दिवाली के लिए चाक पर दीये बनाता कुम्हार
 
Inkhabar
 
जम्मू में दीये तैयार करता कुम्हार
 
Inkhabar
 
जम्मू में दीये बनाती एक महिला कुम्हार
 
Inkhabar
 
मुरादाबाद में भगवान गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति को फाइनल टच देता मूर्तिकार
 
Inkhabar
 
पुरानी दिल्ली के सदर बाजार में दिवाली को लेकर सजा बाजार
 
Inkhabar
 
वीडियो-
 

 
वीडियो-

Tags