Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्वांटिको एक्टर से लेकर अक्षय तक इन स्टार्स के साथ बेड पर प्रियंका चोपड़ा की 20 हॉट फोटो, गजबे है गुरु

क्वांटिको एक्टर से लेकर अक्षय तक इन स्टार्स के साथ बेड पर प्रियंका चोपड़ा की 20 हॉट फोटो, गजबे है गुरु

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा कुछ भी करे वह सुर्खियों में आना लाजमी है और आए भी क्यों न बॉलीवुड से हॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली प्रियंका के यही अंदाज तो उन्हें दूसरे एक्ट्रेस से अलग करती है. इन दिनों प्रियंका अभी फिलहाल रोम में क्वांटिको के तीसरे सीजन शूटिंग में व्यस्त है. बता दें कि साथ ही प्रियंका अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म 'ए किड लाइक जैक' की शूटिंग खत्म कर चुकी है.

priyanka chopra photo, priyanka chopra, priyanka chopra hot photo
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2017 18:47:48 IST
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा कुछ भी करे वह सुर्खियों में आना लाजमी है और आए भी क्यों न बॉलीवुड से हॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली प्रियंका के यही अंदाज तो उन्हें दूसरे एक्ट्रेस से अलग करती है. इन दिनों प्रियंका अभी फिलहाल रोम में क्वांटिको के तीसरे सीजन शूटिंग में व्यस्त है. बता दें कि साथ ही प्रियंका अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म ‘ए किड लाइक जैक’ की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हाल ही में वीकेंड की कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो क्वांटिको के को स्टार यास्मीन-अल-मजरी और फिल्ममेकर मुबीना के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही थी.
 
इन तस्वीरों में प्रियंका और उनकी को-स्टार शानदार सेल्फी पोज देती दिख रही हैं. तस्वीरों में प्रियंका काफी खुश और मस्ती भरे मूड में हैं. एक अन्य तस्वीर में प्रियंका अपने सेक्सी अंदाज में दिख रही हैं. फोटो के कैप्शन से ये साफ देखा जा सकता है कि प्रियंका समर वीकेंड काफी मजेदार तरीके से एन्जॉय कर रहीं है. बता दें कि प्रियंका ने काफी लंबे समय से कोई भी हिंदी प्रोजेक्ट नहीं किया है. फैन्स को उनके अगले हिंदी प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार है.
 
Inkhabar
 
क्वांटिको स्टार प्रियंका चोपड़ा अब भारत की शान एस्ट्रोनॉट कल्पना चावला का रोल करेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कल्पना चावला पर बन रही बायोपिक में काम करने के लिए प्रियंका ने हां कर दी है. साथ ही ये भी खबर आ रही है कि प्रियंका इस फिल्म को प्रोड्यूज करेंगी. लेकिन ये सब में सबसे दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले वह आमिर की फिल्म जो राकेश शर्मा की बायोपिक है उसमें काम करेंगी. राकेश शर्मा की बायोपिक में वह राकेश शर्मा की पत्नी का रोल करेंगी. खबर की माने तो प्रियंका के रोल को लेकर फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है प्रियंका फिल्म में इंटरेस्ट ले रही थीं क्योंकि उन्होंने अभी तक आमिर के साथ नहीं किया है.
 
Inkhabar
 
आपको बताते चलें कि प्रियंका चोपड़ा क्वांटिकों के सीजन 3 के फिलहाल इटली रवाना हो चुकी हैं. इस बार के सीजन में सिर्फ 13 एपिसोड दिखाएं जाएंगे. जबकि इस शो के पहले दो सीजन में 22 ऐपिसोड दिखाए गए थे. आपको बता दें कि प्रियंका ने दो साल से कोई भी बॉलीवुड फिल्म में काम नहीं किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में आमिर राकेश शर्मा को रोल करेंगे. साथ ही इस फिल्म को लेकर यह खबर भी आ रही है कि आमिर इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी करेंगे. 

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Baywatch, Bold Priyanka Chopra, Priyanka Chopra, Priyanka Chopra bikini, Quantico, Baywatch Heroin, Miami Beach, Pearsing

Inkhabar

InkhabarInkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar



इस फोटोशूट में ईशा गुप्ता ने खोल दिए सारे कपड़े, सोशल मीडिया पर टूट गए सारे रिकॉर्ड

बेवॉच स्टार प्रियंका अब लेंगी ‘कल्पना चावला’ का अवतार वहीं राकेश शर्मा की बायोपिक में बनेंगी आमिर की पत्नी

Tags