Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bharat Movie Critics Review: सुपरहिट है सलमान खान – कैटरीना कैफ की भारत, फिल्म समीक्षकों ने दिए इतने स्टार

Bharat Movie Critics Review: सुपरहिट है सलमान खान – कैटरीना कैफ की भारत, फिल्म समीक्षकों ने दिए इतने स्टार

Bharat Movie Critics Review: अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत आज 5 जून को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी फिल्म भारत की हर जगह तारीफ हो रही है. भारत को लेकर बॉलीवुड सितारों के अलावा फिल्म क्रिटिक्स से भी शानदार रिव्यू मिल रहे हैं.

Salman Khan Katrina Kaif Disha Patani movie Bharat gets 3.5 to 4 stars by Film critics
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2019 11:03:39 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत आज 5 जून को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी फिल्म भारत की हर जगह तारीफ हो रही है. भारत को लेकर बॉलीवुड सितारों के अलावा फिल्म क्रिटिक्स से भी शानदार रिव्यू मिल रहे हैं. फिल्म भारत इमोशन्स और रोमांस से भरपूर है. फिल्म में सलमान और कैटरीना के अलावा दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर के अभिनय की भी जमकर तारीफ हो रही है. यही वजह है कि फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सलमान खान की फिल्म भारत को 4 स्टार तक दिए हैं.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा- एक शब्द में कहूं तो भारत एक भावनात्मक यात्रा है जो आपका दिल जीत लेगी. सलमान खान इस फिल्म की लाइफलाइन हैं. कैटरीना लाजवाब हैं. अली अब्बास जफर ने ह्यूमर और इमोशन का जबरदस्त मिश्रण दिखाया है. #Salmania के लिए तैयार हो जाएं. वहीं सोनी एंटरटेनमेंट के सीईओ और सलमान खान के दोस्त राज नाइक लिखते हैं कि भारत सलमान खान की सबसे अच्छी फिल्म है, जाकर आप लोग भी देखिए.

बता दें कि साल 2014 में बनी दक्षिण कोरियाई फिल्म ओड टू माई फादर पर आधारित भारत फिल्म डायरेक्टर अली अब्बास जफर का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. सुल्तान और टाइगर जिंदा है के बाद तीसरी बार सलमान खान के साथ कर रहे अली अब्बास जफर भारत फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं.

Bharat Box Office Collection Day 1: सलमान खान – कैटरीना कैफ की फिल्म भारत ओपनिंग डे पर कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

Bharat Movie Review: एक्शन के साथ भरपूर रोमांस और कॉमेडी का भी मसाला है सलमान खान की भारत

Tags