Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अमिताभ बच्चन बर्थडे: जब बिग-बी पर इस एक्ट्रेस ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

अमिताभ बच्चन बर्थडे: जब बिग-बी पर इस एक्ट्रेस ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

अमिताभ बच्चन की छवि अबतक बेदाग अभिनेता की रही है. रेखा के साथ उनके अफेयर के किस्से तो बहुत मशहूर हुए लेकिन कभी उनके दामन पर बदनामी का दाग नहीं लगा. लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब अचानक से अमिताभ बच्चन सुर्खियों में आ गए और वो भी यौन उत्पीड़न के मामले में.

Amitabh Bachchan at 75, Amitabh Birthday, Amitabh Bachchan untold Story, Amitabh Controvercy, Rishi Kapoor Amitabh Controvercy, Rajesh Khanna and Amitabh, Anand, Sayali Bhagat, Amitabh Sexual Harrasement, Amitabh Bachchan Untold Stories, Amitabh Bachchan Rekha Affairs, Amitabh Bachchan Jaya Bhaduri Marriage, Jaya Bachchan Rekha Controversy, Amitabh Bachchan Controversy
inkhbar News
  • Last Updated: October 11, 2017 09:21:41 IST
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन की छवि अबतक बेदाग अभिनेता की रही है. रेखा के साथ उनके अफेयर के किस्से तो बहुत मशहूर हुए लेकिन कभी उनके दामन पर बदनामी का दाग नहीं लगा. लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब अचानक से अमिताभ बच्चन सुर्खियों में आ गए और वो भी यौन उत्पीड़न के मामले में. जी हां, अभिनेत्री और मॉडल सयाली भगत ने अमिताभ  बच्चन समेत कई लोगों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. अमिताभ अपने ऊपर लगे आरोपों से इतना गुस्से में आ गए कि उन्होंने सयाली भगत के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करा दिया. हालांकि बाद में सयाली भगत ने बयान जारी कर कहा कि वो साइबर क्राइम की शिकार हुई हैं और किसी ने उनकी आईडी का इस्तेमाल करते हुए उनके नाम से ये हरकत की है. सयाली भगत ने अमिताभ बच्चन से भी बात की जिसके बाद अमिताभ ने सलायी भगत के बयान को अपनी कंप्लेन में शामिल किया और कहा कि इस घटना में कोई तीसरा ही शामिल है.  इस किश्त में पढ़िए अमिताभ बच्चन और उनकी जिंदगी से जुड़ी पांच कहानियां…
 
Inkhabar
 
जब पहली बार अमिताभ बच्चन पर लगा यौन शोषण का आरोप
एक बार अमिताभ बच्चन तब विवादों में आ गए थे, जब एक्ट्रेस सयाली भगत ने आरोप लगाए कि अमिताभ बच्चन, शाइनी आहूजा और साजिद खान ने उनका यौन उत्पीड़न किया है. तब बिग बी ने पुलिस में शिकायत की. उसके बाद सयाली भगत सामने आईं और कहा कि वो साइबर क्राइम की शिकार हो गईं हैं. किसी ने उनके नाम से फेक स्टेटमेंट जारी कर दिया है. सयाली ने अमिताभ बच्चन को भी मेल भेजे और अपनी बात सामने रखी. अमिताभ ने भी पुलिस को इसके बारे में बताया कि जरूर कोई तीसरा बंदा इस मामले में शामिल है. सयाली ने इंडस्ट्री में अपने सभी जानकार एक्टर्स के सामने अपना पक्ष रखा, तब जाकर मामला रफा दफा हो पाया.
 
Inkhabar
 
जब अमिताभ के खिलाफ राजेश खन्ना के बयान से भड़क उठीं जया  बच्चन
 
पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और दूसरे सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के रिश्ते भी अजीब रहे. ‘आनंद’ के नायक काका थे और सह-नायक बिग बी. फिर आई ‘नमक हराम’, इसमें दोनों का रोल टक्कर था. काका को बिग-बी से परेशानी होने लगी. ‘बावर्ची’ फिल्म के सैट पर जया बच्चन ने इसे भांप लिया. हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म बावर्ची में जया भादुड़ी राजेश खन्ना की हीरोइन थीं. जब अमिताभ जया को लेने सैट पर आते तो काका बच्चन को बिलकुल भाव ना देते, वो केवल जया से बात करते थे. तुनकमिजाज जया को ये लगातार अखर रहा था. एक दिन सैट पर जैसे ही अमिताभ बच्चन जया से मिलने सैट पर पहुंचे। राजेश खन्ना ने कोई कमेंट ऐसे किया कि अमिताभ ना सुन पाएं, लेकिन जया ने सुन लिया. बॉलीवुड में चर्चा थी कि काका ने कहा था- आ गया ..हूस. हालांकि इसकी किसी ने कभी पुष्टि नहीं की. लेकिन जया एकदम से भड़क गईं, और गुस्से में राजेश खन्ना से बोलीं- देखना एक दिन ये आदमी कितना बड़ा स्टार होगा और जो आदमी खुद को खुदा समझता है, वो कहीं का नहीं रहेगा. इसके बाद तो दोनों के रिश्ते और खराब होते चले गए, लेकिन बच्चन का सितारा बुलंदी पर चढ़ता चला गया और एक दिन उन्होंने काका की चमक फीकी कर दी.
 
ऋषि कपूर ने माना- अमिताभ के बारे में उनके ख्याल गलत थे
 
Inkhabar
 
ऋषी कपूर ने अपनी बायोग्राफी खुल्लम-खुल्ला में एक दिलचस्प राज खोला और वो ये कि उन्हें अमिताभ बच्चन सालों पहले तक बिलकुल पसंद नहीं थे. उनको हमेशा लॉयन शेयर मिलता था और बच्चन हमेशा फिल्म की कामयाबी का क्रेडिट अपने लेखक, डायरेक्टर या म्यूजिशन तक को देते थे लेकिन कभी भी अपने को-स्टार को नहीं. हालांकि ऋषि कपूर के मुताबिक इसकी एक वजह ये भी थी कि बच्चन को पता चल गया था कि ऋषि कपूर ने एक फिल्म अवॉर्ड खरीदा था. उस साल जंजीर और बॉबी एक साथ रिलीज हुई थीं, लेकिन बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड बॉबी को गया. उसके लिए ऋषि कपूर ने तीस हजार रुपए दिए थे, ये बात बच्चन को पता भी चल गई थी. लेकिन ऋषि कपूर ने बायोग्राफी में अपनी नादान उम्र को इसके लिए दोषी ठहराया है. ऋषि के मुताबिक अमर अकबर एंथोनी में काम करने के दौरान उन दोनों के बीच दोस्ती हो गई. बाद में अमिताभ की बेटी की शादी उनके भतीजे निखिल नंदा से हो गई. अब दोनों की एक फिल्म बहुत जल्दी आने भी वाली है.
 
 
 
जब अमिताभ ने विनोद खन्ना को फेंककर मारा गिलास
 
Inkhabar
 
कुली एक्सीडेंट अमिताभ की जिंदगी की एक बड़ी घटना है, जहां देश ने उनके फैंस की ताकत देखी, वहीं अमिताभ और उनके परिवार ने करोड़ों दुआओं की ताकत देखी. लेकिन ऐसा नहीं है कि अमिताभ की फिल्मों में अमिताभ ही घायल होते रहे हों. जिस तरह से पुनीत इस्सर के चलते अमिताभ घायल हुए थे, वैसे ही एक बार अमिताभ बच्चन की वजह से एक फिल्म में उनको को-स्टार विनोद खन्ना भी घायल हो चुके हैं. ये फिल्म थी मुकद्दर का सिकंदर. जिसमें एक फाइट सीन इन दोनों के बीच होता है. अमिताभ एक गिलास फेंककर विनोद खन्ना के चेहरे पर बड़ी तेजी से मारते हैं, हालांकि अमिताभ को इतनी तेजी दिखानी नहीं थी. इस तेजी की वजह से विनोद खुद को बचा नहीं पाए और वो गिलास उनकी चिन पर जाकर टकरा गया, विनोद के चेहरे से खून निकलने लगा. पूरे 6 टांके आए थे विनोद खन्ना के उस गिलास के चलते. हालांकि बहुत कम लोगों को पता है कि शोले की शूटिंग के दौरान धर्मेन्द्र ने भी एक ऐसी गोली चलाई जो अमिताभ बच्चन के चेहरे के काफी करीब से गुजर गई थी.
 
 
स्मिता पाटिल को अमिताभ के साथ होने वाले हादसे का हो गया था आभास
 
Inkhabar
 
जहां अमिताभ बच्चन के पिता एक सपने में अपने पिता को देखकर ये मानते थे कि अमिताभ अपने दादा का पुर्नजन्म है, वहीं अमिताभ ने भी एक बार मीडिया से एक ऐसे सपने का जिक्र किया था, जो कि सच हो गया था. हालांकि ये सपना अच्छा नहीं बल्कि एक बुरा सपना था. लेकिन वो सपना उन्होंने नहीं बल्कि स्मिता पाटिल ने देखा था. दरअसल ये बात कुली एक्सीडेंट से ठीक पहले की रात की है. अमिताभ बच्चन कुली की शूंटिग बैंगलौर मे कर रहे थे, वहीं एक होटल में रुके हुए थे. रात के दो बजे की बात है कि रिसेप्शन से फोन आया कि स्मिता पाटिल आपसे अभी बात करना चाहती हैं. स्मिता पाटिल का ऐसे वक्त फोन अमिताभ के लिए हैरतअंगेज था. उन्हें लगा कि जरूर कोई सीरियस बात होगी, वरना स्मिता उन्हें इतनी देर रात फोन ना करतीं. बिग-बी ने कॉल ट्रांसफर के लिए हां कर दी, लाइन पर आते ही स्मिता ने पूछा कि तुम ठीक हो, कुछ हुआ तो नहीं? जब बच्चन ने बता दिया कि वो बिलकुल ठीक हैं, आराम कर रहे हैं, कुछ नहीं हुआ है. तब स्मिता पाटिल ने राहत की सांस ली और कहा कि मैंने सपने में देखा कि आप एक बुरे हादसे का शिकार हो गए हो, सो मुझे चिंता लगी. अमिताभ ने स्मिता को समझा दिया और फिर दोनों ही सो गए. लेकिन अमिताभ को भान भी नहीं हुआ कि स्मिता का फोन किसी बड़े खतरे की वार्निंग थी. अगले ही दिन पुनीत इस्सर के साथ एक एक्शन सीन करते वक्त बुरी तरह घायल हो गए. तभी वो आज तक सपने वाली बात को याद करते हैं.    

 

Tags