Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • फैमिली गुरु: दिवाली पर अपने दरवाजे के बाहर 8 रॉड वाली विंड चाइम लगाने से होंगे ये चमत्कारी फायदें

फैमिली गुरु: दिवाली पर अपने दरवाजे के बाहर 8 रॉड वाली विंड चाइम लगाने से होंगे ये चमत्कारी फायदें

इंडिया न्यूज शो फैमिली गुरु जय मदान के मुताबिक फेंगशुई के अनुसार घर में रखी हर चीज का महत्व बताया गया है. जिसमें सजावट के सामान से लेकर जिंदगी पर दिवारों के रंग का महत्व तक शामिल है.

Family Guru Wind Chime, Wind Chime, Jai Madaan, Family Guru
inkhbar News
  • Last Updated: October 11, 2017 13:47:55 IST
नई दिल्ली: इंडिया न्यूज शो फैमिली गुरु जय मदान के मुताबिक फेंगशुई के अनुसार घर में रखी हर चीज का महत्व बताया गया है. जिसमें सजावट के सामान से लेकर जिंदगी पर दिवारों के रंग का महत्व तक शामिल है. फेंगशुई के अनुसार सजावट की चीजों में शामिल विंड चाइम का भी अलग ही मतलब बताया गया है. विंड चाइम्स कई तरह होते हैं जिसमें लकड़ी, लोहे, मिट्टी से बने विंड चाइम्स शामिल है.
 
फेंगशुई के अनुसार घर के अंदर विंड चाइम लगाने से सकारात्मक ऊर्जा रहती है. इसका असर व्यक्ति के स्वास्थ्य पर भी पड़ता है. विंड चाइम से घर में गुड लक आता है. कहा जाता है कि विंड चाइम घर में लटकाने के लिए इसका सही दिशा ज्ञान होना जरूरी है. घर की पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी और उत्तर दिशा में टांगने के लिए धातु से बने विंड चाइम सही रहते हैं. पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण दिशा के लिए लकड़ी और दक्षिण-पश्चिमी, उत्तर-पूर्वी और मध्य दिशा के लिए मिट्टी के बने विंड चाइम बेस्ट हैं.
 
फेंगशुई के जानकारों के मुताबिक 6,7,8 या 9 रॉड वाली विंड चाइम लेना सबसे अच्छा है. 7 और 8 रॉड वाली विंड चाइम का प्रयोग सौभाग्य को बढ़ाने और दुर्भाग्य को कम करने के लिए किया जाता है. बीमारी को दूर करने या बचाव के लिए 5 रॉड वाली विंड चाइम प्रयोग की जाती है. विंड चाइम की आवाज घर के वातावरण से नकारात्मक ऊर्जा और अशुद्धियों को दूर करती है.कोई भी फेंगशुई का जानकार यह दावा नहीं करता कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं. उनका मानना है कि ये जानकारी धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित.

Tags