Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिग बॉस सीजन 11 की क्वीन सपना चौधरी का गुस्सा देख सब हैं हैरान

बिग बॉस सीजन 11 की क्वीन सपना चौधरी का गुस्सा देख सब हैं हैरान

हरियाणा सॉन्स पर ठुमके लगाते और सैंकड़ों लोगों का दिल जीत चुकी सपना चौधरी इन दिनों सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 11 के घर में हैं. हरियाणवी गायक और डांसर सपना चौधरी आजकल घर में हाव-भाव कुछ अलग ही दिख रहे हैं. सपना चौधरी को लोग उनकी अदाओं के लिए जानते हैं लेकिन आजकल बिग बॉस के घर में उनका गुस्से से तमतमाता चेहरा दिखता है. कहा जा रहा है कि जिस सपना के डांस और गाने पर सैंकड़ों लोग झूमते थे उस सपना के तेवर कलर्स के फेमस शो बिग बॉस में जाते ही बदल गए हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 12, 2017 08:56:06 IST
नई दिल्ली. हरियाणा सॉन्स पर ठुमके लगाते और सैंकड़ों लोगों का दिल जीत चुकी सपना चौधरी इन दिनों सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 11 के घर में हैं. हरियाणवी गायक और डांसर सपना चौधरी आजकल घर में हाव-भाव कुछ अलग ही दिख रहे हैं. सपना चौधरी को लोग उनकी अदाओं के लिए जानते हैं लेकिन आजकल बिग बॉस के घर में उनका गुस्से से तमतमाता चेहरा दिखता है. कहा जा रहा है कि जिस सपना के डांस और गाने पर सैंकड़ों लोग झूमते थे उस सपना के तेवर कलर्स के फेमस शो बिग बॉस में जाते ही बदल गए हैं. दरअसल बिग बॉस के घर में सपना चौधरी और अर्शी खान के बीच जंग छिड़ गई है. इसीलिए सपना चौधरी अर्शी से अपना बदला लेने की फिराक में है. बता दें अर्शी खान ने  सपना खान के पेशे पर सवाल दागे थे. जिसे लेकर सपना इनसल्ट महसूस कर रही हैं. 
 
बता दें बिग बॉस सीजन 11 में घर वालों को एक टास्क दिया गया था. इस टास्क के दौरान हितेन को घर का राजा बनाया गया है. इसी टास्क में शिल्पा शिंदे को अच्छी रानी तो अर्शी खान को बुरी रानी बनाने का टास्क मिला था. इस टास्क में सभी घर वाले राजा रानी की प्रजा बने थे. ऐसे में बिग बॉस का आदेश था कि सभी घर वाले राजा व रानियों का आदेश का पालन करेंगे. इसका फायदा उठाते हुए अर्शी ने सपना चौधरी को पैर दबाने का आदेश देती है. ये आदेश सपना चौधरी को बेइज्जती जैसा लगा. हालांकि इस आदेश को अर्शी ने टास्क का हवाला देते हुए करने कहा. अंत में हितेन के कहने पर सपना चौधरी थोड़ा नोर्मल होती है. 
 
( वीडियो में देखें पूरा शो )
 

Tags