Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Wishes Eid Mubarak: सलमान खान ने फैंस को दी ईद की मुबारकबाद, देखें फोटो

Salman Khan Wishes Eid Mubarak: सलमान खान ने फैंस को दी ईद की मुबारकबाद, देखें फोटो

Salman Khan Wishes Eid Mubarak: बॉलीवुड भाईजान सलमान खान ने गैलेक्सी अपार्टमेंट वाले अपने फ्लैट की बालकनी से अपने फैंस को ईद मुबारकबाद दी है. उनके साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा, मां सलमान और सलीन खान ने भी ईद की मुबारकबाद दी है. ईद के खास मौके पर सलमान खान ने व्हाइट पठानी सूट पहना हुआ है.

Salman Khan Wishes his fans Eid Mubarak
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2019 20:48:13 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी हैं. गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी पर आकर सलमान खान खाने अपने फैंस को ईश मुबारकबाद दी है. उनके साथ बॉडीगार्ड शेरा, मां सलमा और सलीम खान भी मौजूद है. ईद के मौके पर सलमान खान ने व्हाइट पठानी सूट पहना हुआ है. उनके पिता ने डेनिम शर्ट पहनी हुई है. ईद पर सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज हुईं हैं.

फिल्म भारत में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ मुख्य करिदार में नजर आईं हैं. सिल्वर स्क्रीन पर दोनों स्टार एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए नजर आएं हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार के बारे में जो भारत-पाक बंटवारे में अलग हो जाता है. फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. भारत फिल्म साउथ कोरियन फिल्म ओड टु माय फादर की आधिकारिक रीमेक है. फिल्म में सलमान खान 5 अलग-अलग लुक्स में नजर आए हैं.

https://www.instagram.com/p/ByVLqhwH7wk/

फिल्म भारत में पहली बार सलमान खान के साथ दिसा पटानी भी नजर आईं हैं. फिल्म में दिशा पाटनी भी हैं जो कि एक सर्कस गर्ल की भूमिका निभा रही हैं. सिल्वर स्क्रीन पर दिशा और सलमान खान की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है.

https://www.instagram.com/p/ByVLUKhH9r9/

ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म भारत में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं. कैटरीना कैफ के अलावा फिल्म में दिशा पटानी, नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर भी लीड रोल में हैं. सिल्वर स्क्रीन पर सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को काफी पसंद जाता रहा है.

https://www.instagram.com/p/ByVKoPtHHRY/

https://www.instagram.com/p/ByVR1DmF7K5/

https://www.instagram.com/p/ByVSMiQgO2k/

https://www.instagram.com/p/ByVRy0YnWRR/

Surbhi Chandna Photo: सुरभि चंदना का ऐंजल लुक देख फैंस हुए इंप्रेस, देखें फोटो

Mouni Roy Latest Photo: सूट, कानों में झुमके और खुले बालों में मौनी रॉय का दिलकश अंदाज, फोटो में देखिए ईद पर क्या गजब ढा रही हैं

Tags