Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आरुषि हेमराज मर्डर केस: इलाहाबाद हाईकोर्ट से राजेश तलवार और नुपूर तलवार बरी

आरुषि हेमराज मर्डर केस: इलाहाबाद हाईकोर्ट से राजेश तलवार और नुपूर तलवार बरी

देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री आरुषि हत्याकांड मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने डॉ. राजेश तलवार और नुपुर तलवार को बड़ी राहत देते हुए दोनों को बरी किया.

Aarushi Murder Case, Nupur Talwar, Rajesh Talwar, Hemraj Murder Case, Allahabad High Court Aarushi Murder Verdict, Allahabad High Court Aarushi Hemraj Murder Verdict
inkhbar News
  • Last Updated: October 12, 2017 09:34:21 IST
इलाहाबाद: देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री आरुषि हत्याकांड मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने डॉ. राजेश तलवार और नुपुर तलवार को बड़ी राहत देते हुए दोनों को बरी किया. कोर्ट ने जांच में कई खामियों का जिक्र करते हुए तलवार दंपत्ति को बरी करने का फैसला सुनाया.  इससे पहले साल 2013 में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने तलवार दंपत्ति को उम्रकैद की सजा सुनाई थी जिसके खिलाफ तलवार दंपत्ति ने हाई कोर्ट में अपील की थी. 16 मई 2008 को नोएडा के जलवायू विहार के एल-32 फ्लैट में आरुषि तलवार और नौकर हेमराज की हत्या हुई थी. जांच के दौरान शक की सुई आरुषि के माता-पिता पर गई और जब सीबीआई की विशेष अदालत ने दोनों को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई तो पूरा देश ये सोचकर ही दंग रह गया कि माता-पिता अपनी इकलौती बेटी का इस बेरहमी से कत्ल कैसे कर सकते हैं?
 
पहले नोएडा पुलिस और फिर सीबीआई ने इस मामले की जांच की. इस मामले में नया मोड़ उस वक्त आया जब सीबीआई द्वारा दाखिल की गई क्लोजर रिपोर्ट को सीबीआई कोर्ट ने चार्जशीट में बदल दिया. सीबीआई लगातार ये साबित करने की कोशिश करती रही कि आरुषि तलवार और नौकर हेमराज का कत्ल तलवार दंपत्ति ने ही किया है जबकि तलवार दंपत्ति सीबीआई के इस तर्क को लगातार गलत बताते रहे. 
 
आरुषि मर्डर केस से जुड़े कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका पता अभी तक नहीं चल सका है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार कहां है? जांच के दौरान दीवार पर पाए गए खून से सने पंजों के निशान किसके थे? स्कॉच की बोतल पर किसके हाथ के निशान थे? फिंगर प्रिंट के साथ किसने छेड़छाड़ की? हेमराज की हत्या कर उसकी लाश छत तक कौन ले गया? हत्या की रात क्या बाहर से कोई शख्स घर के अंदर आया? सीढ़ियों पर खून के धब्बे किसके थे? आरुषि के खून से सने कपड़ों का क्या हुआ? 
 
इसके अलावा हर हत्या के पीछे कोई ना कोई मकसद जरूर होता है और कोर्ट के लिए भी ये जानना बहुत जरूरी होता है कि हत्या के पीछे मकसद क्या था? आरुषि हत्याकांड में ये सवाल सबसे बड़ा है कि आरुषि की हत्या के पीछे मकसद क्या था.  
 
पढ़ें- 

Tags