Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • कुंडली में है शनि दोष तो शनिवार को ऐसे करें शनिदेव को प्रसन्न

कुंडली में है शनि दोष तो शनिवार को ऐसे करें शनिदेव को प्रसन्न

शनिवार को शनि देव की पूजा की जाती है, हमारे जीवन में ग्रहों का काफी प्रभाव पड़ता है. अगर किसी भी व्यक्ति की कुंडली में शनि ग्रह अशांत हो जाए तो उसके जीवन में समस्याएं और कष्ट उसे घेरे रखते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप शनि दोष को दूर कर शनिदेव को प्रसन्न कर सकते हैं.

Lord Shani, Shani Dev, Kundali, Shani Dosh, shani dev puja vidhi
inkhbar News
  • Last Updated: October 14, 2017 02:27:38 IST
नई दिल्ली : शनिवार को शनि देव की पूजा की जाती है, हमारे जीवन में ग्रहों का काफी प्रभाव पड़ता है. अगर किसी भी व्यक्ति की कुंडली में शनि ग्रह अशांत हो जाए तो उसके जीवन में समस्याएं और कष्ट उसे घेरे रखते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप शनि दोष को दूर कर शनिदेव को प्रसन्न कर सकते हैं. ऐसी कुछ चीजें हैं जो हमें शनिवार के दिन करनी चाहिए और वो ये है कि इस दिन लोहे से बनी चीजों का दान करने का विशेष महत्व माना गया है. लोहे का सामान दान करने से शनिदेव प्रसन्‍न होते हैं और व्यापार मुनाफा देने लगते है. 
 
शनिवार के दिन तेल का दान करना चाहिए और तेल खरीदने से बचना चाहिए. स्‍वाद बढ़ाने वाला नमक खरीदना है तो शनिवार के बजाय किसी और दिन ही खरीदें. शनिवार को नमक खरीदने से कर्ज चढ़ने या फिर बढ़ने की संभावना रहती है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन भूलकर भी कैंची नहीं खरीदनी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से रिश्तों में तनाव आता है, इसलिए अगर आपको कैंची खरीदनी है तो शनिवार के अलावा किसी भी दिन खरीद सकते हैं. 
 
शनिवार को रखें व्रत  
 
1) प्रात : जल्दी उठकर साफ कपड़े पहनकर पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें. 
 
2) शनि देवता की मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराएं.
 
3) इसके बाद शनि देवता की मूर्ति को चावलों से बनाए चौबीस दल के कमल पर स्थापित करें.
 
4) मूर्ति को कमल पर स्थापित करने के बाद काले तिल, फूल, धूप, काला वस्त्र व तेल आदि से पूजा करें.
 
5) पूजा करने के बाद पीपल के वृक्ष के तने पर सूत के धागे से सात परिक्रमा करें.
 
6) शनिदेव का मंत्र पढ़ते हुए प्रार्थना करें.
 
शनैश्चर नमस्तुभ्यं नमस्ते त्वथ राहवे।केतवेअथ नमस्तुभ्यं सर्वशांतिप्रदो भव॥
 
मां संतोषी को प्रसन्न करने के लिए रखें 16 शुक्रवार के व्रत, घर में कभी नहीं होगी धन-धान्य की कमी

मां संतोषी को प्रसन्न करने के लिए रखें 16 शुक्रवार के व्रत, घर में कभी नहीं होगी धन-धान्य की कमी

Tags