Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख खान के घर दिवाली पार्टी: करण जौहर, फराह खान, अर्जून कपूर जैसे सितारों का दिखा जमावड़ा

शाहरुख खान के घर दिवाली पार्टी: करण जौहर, फराह खान, अर्जून कपूर जैसे सितारों का दिखा जमावड़ा

अभी दिवाली में चार दिन का समय बाकी है, मगर ऐसा लगता है कि बॉलीवुड स्टार्स और सेलिब्रेटी के लिए दिवाली अभी से ही शुरू है. ऐसा लगता है कि स्टार्स के लिए दिवाली मिलने-जुलने का एक बेहतरीन बहाना मिल गया है. यही वजह है कि जब शाहरुख खान के घर पर प्री-दिवाली पार्टी रखी गई, तो वहां पर बड़े-बड़े स्टार्स का जमावड़ा दिखा. इस पार्टी के राज पर से पर्दा हटाने का काम किया है शाहरुख खान की सबसे अच्छी दोस्त फराह खान ने.

Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan diwali party, diwali 2017, pre diwali srk party, pre diwali party mannat, mannat, Farah Khan, Karan Johar, Aanand L Rai, Sanjay Kapoor, Arjun Kapoor, Diwali party photos
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2017 05:29:31 IST
मुंबई. अभी दिवाली में चार दिन का समय बाकी है, मगर ऐसा लगता है कि बॉलीवुड स्टार्स और सेलिब्रेटी के लिए दिवाली अभी से ही शुरू है. ऐसा लगता है कि स्टार्स के लिए दिवाली मिलने-जुलने का एक बेहतरीन बहाना मिल गया है. यही वजह है कि जब शाहरुख खान के घर पर प्री-दिवाली पार्टी रखी गई, तो वहां पर बड़े-बड़े स्टार्स का जमावड़ा दिखा. इस पार्टी के राज पर से पर्दा हटाने का काम किया है शाहरुख खान की सबसे अच्छी दोस्त फराह खान ने. 
 
बता दें कि इससे पहले कल सलमान खान की बहन अर्पिता खान के घर पर प्री-दिवाली पार्टी रखी गई थी. उस पार्टी की तस्वीरें सोशलम मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी थीं. मगर इस बार किंग खान की बारी थी. किंग खान ने अपने घर मन्नत पर अपने कुछ पुराने दोस्तों के लिए प्री-दिवाली पार्टी रखी थी, जिसमें उनके कुछ करीबी बॉलीवुड दोस्त दिखे. 
 
कॉरियोग्राफर और प्रोड्यूसर फराह खान ने पार्टी की रात वाली तीन तस्वीरों को शेयर किया है. उन्होंने एक के बाद एक तीन तस्वीरें शेयर की जिसमें एक फोटो का उन्होंने कैप्शन दिया था- मन्नत में कुछ पुराने और नये दोस्तों के साथ फिल्मी लोग. इसमें उन्होंने शाहरुख खान, करण जौहर आदि को टैग भी किया. 
 
 

Film people!! At mannat with old friends n new.. @iamsrk @karanjohar @aanandlrai @himanshusharmaa

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) on

 
उसके बाद उन्होंने दूसरी तस्वीर शेयर की. ये सबसे खास तस्वीर थी. कारण कि ये फराह की शाहरुख खान के साथ सेल्फी थी. उन्होंने आगे लिखा- मेरे सबसे हैंडसम दोस्त शाहरुख खान के साथ. पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त.
 
 

With my Most handsome friend @iamsrk Picture abhi baaki hain mere dost

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) on

 
फराह खान ने एक और फोटो शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा- शाहरुख खान की दिवाली पार्टी में कुछ और भी मेहमान दिखे. मेरे दूसरे सबसे हैंडसम दोस्त संजय कपूर, अर्जून कपूर और करण जौहर मन्नत में छूपने की कोशिश कर रहे हैं.
 
 

And my 2 nd most handsome friends @sanjaykapoor2500 n @arjunkapoor n @karanjohar with @natasha_poonawalla trying to hide #mannat

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) on

 
इसी तरह करण जौहर ने भी इस यादगार पल को शेयर किया है और कैप्शन दिया है- दिवाली जश्न.
 
 

Diwali festivities!!! Wearing the BFF tonight @manishmalhotra05 shoes by @louboutinworld

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

 
उम्मीद है इस दिवाली से पहले और भी कई सितारों की खूबसूरत तस्वीरों से आपको रूबरू होने का मौका मिलेगा. 

Tags