Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • VIDEO: दिवाली से पहले बेटी जीवा और महेंद्र सिंह धोनी का ‘लड्डू अटैक’

VIDEO: दिवाली से पहले बेटी जीवा और महेंद्र सिंह धोनी का ‘लड्डू अटैक’

ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी परिवार के साथ फेस्टिव सीजन को इन्जॉय करते दिखे हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर बेटी जीवी के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो शेयर किया है

MS Dhoni, Ziva, India vs New Zealand, Mahendra Singh Dhoni
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2017 12:55:20 IST
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी परिवार के साथ फेस्टिव सीजन को इन्जॉय करते दिखे हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर बेटी जीवी के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में धोनी और बेटी जीवा एक साथ बेसन का एक लड्डू खाते दिख रहे हैं. स्लो मोशन के इस वीडियो में धोनी और बेटी जीवा पापा के साथ लड्डू खा रही है. धोनी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है ‘अटैक ऑन बेसन का लड्डू’. इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खत्म होने के बाद  और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने टीम के सभी खिलाड़ी आराम पर हैं. इससे पहले धोनी का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो अपने घर पर पालतू कुत्ते के साथ इन्जॉय करते नजर आए थे.
 
इससे पहले रांची में ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले टी20 मुकाबले के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी जीवा के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो जीवा को प्यार से डराते नजर आए थे. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हुआ था. टी20 मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपने घर पर पार्टी भी दी थी. धोनी के फार्म हाउस में चले इस पार्टी में अभिनेता अनुपम खेर भी भी शामिल हुए थे. अनुपम खेर ने भी जीवा के साथ फोटो शूट करवाया था.
 
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी. पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान कर दिया गया है. न्यूजीलैंड की टीम भारत पहुंच भी गई है. न्यूजीलैंड की टीम वनडे सीरीज से पहले दो अभ्यास मैच खेलेगी. पहला अभ्यास मैच 17 अक्टूबर को और दूसरा 19 अक्टूबर को इंडियन बोर्ड प्रसिंडेट इलेवन के साथ खेला जाएगा.
 
 
 

Attack on besan ka laddoo

A post shared by @mahi7781 on

Tags