Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अगली दिवाली से पहले बनेगा राम मंदिर, चुनाव जीतने के लिए हिंदू कार्ड भी जरूरी- सुब्रमण्यम स्वामी

अगली दिवाली से पहले बनेगा राम मंदिर, चुनाव जीतने के लिए हिंदू कार्ड भी जरूरी- सुब्रमण्यम स्वामी

बीजेपी के कद्दावर नेता और बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि अगली दिवाली तक अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होकर रहेगा. स्वामी ने दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

bjp mp subramanian swamy,  rajyasabha mp, ram mandir, ayodhya ram mandir, diwali
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2017 14:01:16 IST
पटनाः बीजेपी के कद्दावर नेता और बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि अगली दिवाली तक अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होकर रहेगा. स्वामी ने दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. स्वामी ने रविवार को यह बयान पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में आयोजित विराट हिन्दुस्तान संगम के कार्यक्रम में दिया. कार्यक्रम में राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ विकास के नारे से चुनाव नहीं जीता जा सकता है. चुनाव जीतने के लिए हिंदू कार्ड भी जरूरी है.
 
स्वामी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में मुस्लिमों के एक समूह द्वारा सहयोग किए जाने की सराहना की. राम सेवकों को अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के औपचारिक फैसले का इंतजार है. बता दें, स्वामी इससे पहले कह चुके हैं कि अयोध्या में ही भव्य राम मंदिर बनाएंगे, मुसलमान कहीं और जाकर मस्जिद बना लें.
 
स्वामी ने कार्यक्रम के दौरान बिहार के सीतामढ़ी में भी जानकी मंदिर के निर्माण की घोषणा की. स्वामी ने कहा कि मंदिर का निर्माण विराट हिन्दुस्तान संगम द्वारा कराया जाएगा. स्वामी इस संस्था के अध्यक्ष हैं. स्वामी ने कहा कि यह एशिया का सर्वोत्तम मंदिर होगा.
 
स्वामी ने कहा, ‘माता सीता के बिना मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की कल्पना नहीं की जा सकती.’ उन्होंने सीतामढ़ी में जगत जननी विश्वविद्यालय की भी स्थापना कराए जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि इस विश्वविद्यालय में भारत की प्राचीन विद्याओं के अध्ययन के साथ-साथ आधुनिक ज्ञान-विज्ञान की भी शिक्षा दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा, डीएनए टेस्ट से प्रणाणित हो चुका है कि दुनिया के सभी धर्म, जाति, सम्प्रदाय के पूर्वज हिन्दू रहें हैं.
 
 

Tags