इलाहाबाद : यूपी में शिक्षक बनने के लिए जरुरी शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा (UPTET 2017) 15 अक्टूबर को आयोजित की जा चुकी है. अब इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है, हालांकि रिजल्ट से पहले आंसर की जारी की जाएगी. इस आंसर की के जल्द जारी होने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार UPTET 2017 परीक्षा की आधिकारिक आंसर की 17 अक्टूबर को जारी की जा सकती है. आंसर की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जारी की जाएगी.
बता दें कि UPTET 2017 परीक्षा के लिए बोर्ड ने 25 अगस्त 2017 से 08 सितंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. वहीं परीक्षा में बाल मनोविज्ञान, हिन्दी, संस्कृत या अंग्रेजी, गणित और इन्वायर्नमेंटल साइंस से प्रश्न पूछे गए थे. परीक्षा में एक प्रश्न के लिए एक मिनट का समय मिला था. सभी प्रश्नों के लिए समान अंक (01 अंक) निर्धारित किए गए हैं.
राज्य सरकार ने UPTET 2017 परीक्षा के दौरान नकल और डमी उम्मीदवारों पर नकेल कसने के लिए कड़े उपाय किए थे. 15 अक्तूबर को आयोजित टीईटी-2017 में परीक्षा केंद्र में उन्हीं अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया जिनके पास प्रवेश पत्र के साथ अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा प्रशिक्षण योग्यता के प्रमाणपत्र/ अंतिम निर्गत अंकपत्र की मूल प्रति थे. इसके लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने पहले ही निर्देश जारी कर दिए थे कि इन दस्तावेजों के बिना अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी.