Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • VIDEO: अफगानिस्तान क्रिकेटरों को विराट कोहली का दिल छू लेना वाला ‘गुरूमंत्र’

VIDEO: अफगानिस्तान क्रिकेटरों को विराट कोहली का दिल छू लेना वाला ‘गुरूमंत्र’

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को वीडियो जरिए दिल छू लेने वाला संदेश दिया है. इस वीडियो को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए कोहली का धन्यवाद किया है

Virat kohli, Afghanistan cricket team, Virat kohli
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2017 05:57:06 IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को वीडियो जरिए दिल छू लेने वाला संदेश दिया है. इस वीडियो को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए कोहली का धन्यवाद किया है. वीडियो में विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को प्रेरणा देते हुए उनके क्रिकेट की तारीफ की है. विराट कोहली ने वीडियो में कहा है कि आपके टी20 टूर्नामेंट के लिए आपको बधाई देना चाहता हूं. कोहली ने अफगानिस्तान के अब तक के सफर पर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी है. आपको देखना शानदार रहा है रहा है और मैं यह देखता रहता हूं कि आप लोग क्या कर रहे हैं. कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को सलाह देते हुए कहा कि आप जो भी करो वो पूरे पैशन से करो और लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करना. मैं आपका पैशन देख सकता हूं आपने जैसा खेला वैस ही लोगों ने मैच देखकर अपना पैशन साझा किया है. कोहली ने कहा कि हमेशा खुद को इमानदार रहना सफलता आपको पास आएगी. 

 
इसके बाद विराट कोहली ने शपागीजा टी20 टूर्नामेंट में बम धमाके के बाद भी सफल आयोजन के लिए अफगानिस्तान को बधाई दी. बता दें कि 13 सितंबर को काबुल मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर बम धमाका हुआ था, जिसके बाद वहां काफी अफरातफरी मच गई थी. लेकिन बम धमाके के बाद भी टूर्नामेंट लगातार चलता रहा. बम धमाके के बाद भी वहां के दर्शकों में डर नहीं आया, वे हर मैच में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे और टूर्नामेंट अंतिम तक चला. बता दें कि विराट कोहली अक्सर दूसरे देश के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते देखे जाते हैं. कभी वे ट्विटर के माध्यम से तो भी वीडियो शूट कर. विराट कोहली के इस संदेश के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनका धन्यवाद किया है. यह टीम आईसीसी इंटरकोंटीनेशनल कप के लिए हांगकांड दौरे पर जाएगी. जहां मिशन रोड ग्राउंड पर यह टूर्नामेंट 20 से 23 अक्टूबर के बीच आयोजित होगा.
 
 

Tags