Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Diwali 2017 : इन 5 गैजेट्स के साथ मनाएं दिवाली, कम बजट में है ज्यादा पावरफुल

Diwali 2017 : इन 5 गैजेट्स के साथ मनाएं दिवाली, कम बजट में है ज्यादा पावरफुल

दिवाली 2017 पर पटाखों पर पैसे खर्च करने से अच्छा है कि आप इस बार वातावरण को हानि पहुंचाए बिना गैजेट्स के साथ धूमधाम से दिवाली मनाए.

Diwali 2017, Dhanteras 2017, Redmi Note 4, Diwali 2017 Shopping
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2017 08:43:03 IST
नई दिल्ली : दिवाली 2017 पर पटाखों पर पैसे खर्च करने से अच्छा है कि आप इस बार वातावरण को हानि पहुंचाए बिना गैजेट्स के साथ धूमधाम से दिवाली मनाए. दिवाली की शॉपिंग जोरो-शोरों पर हैं, दिवाली से पहले कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट भी दी जा रही है. आज हम आपको 10-12 हजार के बजट में आने वाले ऐसे गैजेट्स के बारे में बताएंगे जो आपके लिए दिवाली पर बेहतर ऑप्शन साबित होंगे. कल धनतेरस का त्योहार देशभर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इस बार धनतेरस की शॉपिंग से पहले आपके लिए ये बात जानना बेहद जरूरी है कि आपको ऐसी कौन सी बाते हैं जो विशेष रूप से ध्यान रखनी चाहिए.  
 
इन गैजेट्स के साथ मनाएं दिवाली 2017
 
Canon IXUS 190 :
 
Inkhabar
 
कैनन आईएक्सयूएस 190 एक डिजिटल कैमरा है, फोटोग्राफी लवर्स के लिए इस कैमरे में 20MP का कैमरा दिया गया है. फोटो क्लिक करते समय आप Canon IXUS 190 को 10x तक Zoom कर सकते हैं. अमेजन पर दिवाली सेल में आप Canon IXUS 190 को महज 8299 रुपए में खरीद सकते हैं. 
 
iBall CompBook- Excelance Notebook :
 
Inkhabar
 
आईबॉल कॉम्पबुक एक्सीलेंस सबसे सस्ता और बजट में आने वाला गैजेट है. इसमें 11.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है (1366×768) है. इस लैपटॉप में 1.33GHz क्वाड-कोर इंटल एटम जेड 3735एफ प्रोसेसर और 2GB DDR3 RAM दी गई है. इसमें 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट करता है. अमेजन पर दिवाली सेल में आप इस लैपटॉप को 11,387 रुपए में खरीद सकते हैं. SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 
10 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा. 
 
Fastrack Tracker :
 
Inkhabar
अगर आपको अपनी हेल्थ से प्यार है तो आप कितने फिट हैं इससे जानने के लिए फास्टट्रैक रिफ्लेक्स स्मार्ट बैंड खरीद सकते हैं. ये स्मार्ट बैंड OLED डिस्प्ले, एक्टिविटी ट्रैकर, वॉटर रेसिस्टेंट और ब्लूटूथ से लैस है.  इसकी कीमत है 1,995 रुपये. इस बैंड को आप फ्लिपकार्ट से 1995 रुपए में खरीद सकते हैं. 
 
Sony SRS-XB20 :
 
Inkhabar
 
सोनी साउंड क्लैरिटी के लिए जानी जाती है, Sony SRS-XB20 स्पीकर्स की कीमत है 6,990 रुपए है. इन स्पीकर्स में ब्लूटूथ/NFC स्पीकर, स्लैश प्रूफ, 2100mAh की बैटरी है. बैटरी लाइफ 10 घंटे है.
 
Remi Note 4 :
 
Inkhabar
 
दिवाली 2017 के मौके पर आप हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 खरीद सकते हैं, आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से 10,999 रुपए में खरीद सकते हैं. 
 

Tags